ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Vasundhara Raje: राखी के दिन वसुंधरा राजे ने खोया मुंहबोला भाई, भावुक होकर दिया ये पैगाम

Vasundhara Raje: राखी के दिन वसुंधरा राजे ने खोया मुंहबोला भाई, भावुक होकर दिया ये पैगाम

BY: Latifur Rahman • LAST UPDATED : August 21, 2024, 5:43 pm IST
ADVERTISEMENT
Vasundhara Raje: राखी के दिन वसुंधरा राजे ने खोया मुंहबोला भाई, भावुक होकर दिया ये पैगाम

Vasundhara Raje: राखी के दिन वसुंधरा राजे ने खोया मुंहबोला भाई

India News Rajasthan ( इंडिया न्यूज ) Vasundhara Raje: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के लिए इस साल राखी का त्योहार काफी दुख भरा रहा। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री के दत्तक भाई बापू सिंह का निधन हो गया। वो झालावाड़ जिले के भगवानपुर में रहते थे। जानकारी के मुताबिक पिछले एक दशक से रक्षाबंधन के त्योहार के मौके पर वसुंधरा उनकी कलाई पर रक्षा सुत्र बांधती आ रही थी। पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए अपना दुख जताया है।

Also Read: Rajasthan: जयपुर के अस्पताल में अजब-गजब कारनामा, महिला ने परिवार को दी एक साथ चौगुनी खुशी

पूर्व सीएम ने X पर लिखी ये बात

वसुंधरा राजे ने अपना दुख जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “राम और श्याम मेरे मुंहबोले भाई, मेरे झालावाड़ परिवार का एक अभिन्न अंग। कल रक्षाबंधन के दिन श्री बापू सिंह जी, जिन्हें हम श्याम बुलाते थे, अचानक चल बसे। उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। आज मन व्यथित है। बीते दो दशक में कोई रक्षाबंधन ऐसा नहीं गया, जब दोनों भाइयों को मैंने राखी नहीं बांधी। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें। वह मेरी स्मृतियों में सदैव ज़िंदा रहेंगे। ॥ॐ शान्ति॥”

झालावाड़ सीट वसुंधरा राजे के लिए अहम

बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लिए झालावाड़ क्षेत्र काफी अहम है। वो इस जगह से राजनीतिक रूप से 35 साल से सक्रिय हैं। वहीं वो झालावाड़पाटन विधासभा सीट से जीतकर दो बार राज्य की सीएम रह चुकी हैं। जबकि उनकी बेटे दुष्यंत सिंह भी इस क्षेत्र से लगातार पांच बार लोकसभा चुनाव में सांसद के तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Also Read: Rajasthan Politics: कांग्रेस सांसद की बेटी ने किया पोस्ट, लिखा-” सांसद के ड्राइवर को मिलेगा MLA का टिकट”

Tags:

bhajan lal sharmaIndia news rajasthanJaipur NewsRajasthan bjpRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT