होम / राजस्थान / नशे में लड़कों ने कर डाली ऐसी हरकत, गाड़ी में किए खतरनाक स्टंट; पड़ गया भारी

नशे में लड़कों ने कर डाली ऐसी हरकत, गाड़ी में किए खतरनाक स्टंट; पड़ गया भारी

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : November 16, 2024, 2:22 pm IST
ADVERTISEMENT
नशे में लड़कों ने कर डाली ऐसी हरकत, गाड़ी में किए खतरनाक स्टंट; पड़ गया भारी

Viral Video

India News (इंडिया न्यूज़), Viral Video: अक्सर आपने देखा होने लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करते रहते हैं। कभी कभी ऐसे लोगों को जान से हाथ धोना भी पड़ जाता है।  वहीं राजस्थान के जयपुर से एक ऐसी ही वीडियो सामने आई है।  वीडियो में लड़के पागलों की तरह गाड़ी चलाते है और  करतब करने लगते है। चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला?

हैरान कर देने वाला मामला

राजस्थान के जयपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।  बता दें कि, यहां के रहने वाले तीन-चार युवकों ने किराए पर गाड़ी ली और  फिर नशे में धुत होकर स्टंट करने निकल गए। इन युवकों पर नशा इस कदर हावी हुआ कि सिंवार में रेलवे ट्रैक को फिल्मी स्टाइल में एसयूवी से ट्रैक को कूदने की कोशिश करने लगे। लेकिन इन लड़कों को क्या पता था उनका ये स्टंट भारी पड़ जाएगा।
इस बीच गाड़ी में सवार युवक मालगाड़ी को ट्रैक पर आता देख उतर कर भाग छूटे।  लेकिन मालगाड़ी के लोको पायलट ने एसयूवी को ट्रैक पर देखकर मालगाड़ी को रोक दिया जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच और सवार युवक पटरी पर चढ़ी गाड़ी को उतार कर वहां से भाग छूटे।  करीब चार दूर गाड़ी लावारिस हालत में सड़क पर खड़ी मिली।

आरपीएफ चौकी प्रभारी एसआई ने क्या कहा?  

वहीं  कनकपुरा आरपीएफ चौकी प्रभारी एसआई गोकुल सिंह ने बताया कि घटना सोमवार दोपहर करीब चार बजे की है। गाड़ी सवार युवक गाड़ी किराए पर लेकर घूमने निकले थे। नशे में धुत युवक सिंवार में श्रीनंदेश्वर महोदव गोशाला के पास फिल्मी स्टाइल में ब्लैक एसयूवी को तेज रफ्तार में सड़क से करीब फीट ऊंचे रेलवे ट्रैक को कूदकर पार करने की कोशिश की, लेकिन गाड़ी रेलवे ट्रैक पर ही अटक गई।  इसी बीच जहां गाड़ी फंसी उसी ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी।  जिसे देख कार सवार युवक उतरकर कर भाग छूटे। लेकिन कार चला रहा युवक वहीं खड़ा रहा। उधर, मालगाड़ी के लोको पायलट ने जब ट्रैक पर देखी तो ट्रेन को रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।  इस दौरान मालगाड़ी करीब 15 मिनट तक खड़ी रही, जिससे कई पैसेंजर ट्रेनों का संचालन देरी से हो पाया।

Tags:

Breaking India NewsIndia newsindianewsTodays India Newsviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT