India News (इंडिया न्यूज),Ajmer Dargah Huindu Temple Row: अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह में हिंदू मंदिर होने का दावा करने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता को पिछले दिनों जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में उन्होंने दिल्ली के बाराखंबा थाने में पुलिस शिकायत भी दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस शिकायत किए जाने के बाद भी विष्णु गुप्ता की जान पर खतरा बना हुआ है। अब विष्णु गुप्ता ने जज को दिए शिकायत पत्र में कोर्ट रूम में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करने की मांग की है।
द्वारा मांग की गई
आपको बता दें कि दरअसल अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने का दावा करने वाले वादी विष्णु गुप्ता ने सुनवाई के दौरान जज के चैंबर में खतरा होने की उम्मीद जताते हुए जिला जज मनमोहन चंदेल को 1 शिकायत पत्र सौंप कर सुनवाई के दौरान चेंबर में अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही मुकदमे से संबंधित अधिवक्ताओं और व्यक्ति ही उपस्थित रहे यह उनके द्वारा मांग की गई।
24 जनवरी 2025 को
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वादी विष्णु गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा न्यायालय में भगवान संकट मोचन महादेव विराजमान और अन्य बनाम दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहब और अन्य मामले में व पक्षकार है। आपको बता दें कि यह मामला सिविल जज मनमोहन चंदेल की अदालत न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम में चल रहा है। इस मामले में अगली सुनवाई कल यानी 24 जनवरी 2025 को है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.