होम / राजस्थान / क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे

क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 13, 2025, 1:19 am IST
ADVERTISEMENT
क्यों बस कंडक्टर ने IAS अधिकारी कर दी जमकर पिटाई, वजह जान हैरान रह जाएंगे

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक रिटायर्ड IAS अधिकारी आरएल मीणा को ₹10 के विवाद में बस कंडक्टर ने बुरी तरह पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राज्यभर में सनसनी फैला चुका है।घटना के अनुसार, आरएल मीणा ने आरोप लगाया कि कंडक्टर ने उन्हें सही बस स्टॉप पर नहीं उतारा, जिसके चलते वह अतिरिक्‍त ₹10 देने से इनकार कर रहे थे। दूसरी तरफ, कंडक्टर अपनी मांग पर अड़ा रहा। बहस इतनी बढ़ गई कि कंडक्टर ने गालियां देते हुए बुजुर्ग अधिकारी पर हमला कर दिया। वीडियो में यह साफ दिखाई देता है कि कंडक्टर तब तक मारता रहा, जब तक मीणा बस से नीचे नहीं उतर गए।

क्या ₹10 की कीमत इंसानियत से बड़ी हो गई है?

इस वायरल वीडियो ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ लोग कंडक्टर के इस व्यवहार की निंदा कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि विवाद को इतना बढ़ाने की जरूरत ही नहीं थी। एक अन्य यात्री ने वीडियो में कहा, “अरे, ₹10 की ही बात है, दे दो।” लेकिन मामला यहीं शांत नहीं हुआ।

वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंगा नदी में गिरा युवक, हालत गंभीर

पुलिस एक्शन में, कंडक्टर फरार

इस घटना के बाद, रिटायर्ड अधिकारी ने कानोता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान कंडक्टर की पहचान घनश्याम शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कंडक्टर फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

पहले थप्पड़ कांड, अब पिटाई कांड!

गौरतलब है कि दो महीने पहले राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के दौरान एक निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को थप्पड़ मारकर सुर्खियां बटोरी थीं। उस मामले में आरोपी नेता अब भी जेल में है। यह घटना एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हम छोटी-छोटी बातों पर अपनी नैतिकता और संयम खोते जा रहे हैं?

राजस्थान में अंगीठी बनी मौत का कारण,दो घटनाओं में चार की मौत, दो गंभीर

Tags:

crime newsIAS officer caseIAS officer videoIAS officer video newsIAS officer viral videojaipur latest news todayJaipur Newsjaipur policeRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT