ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर में करीब 30 हजार युवाओं को मिली नौकरी की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर में करीब 30 हजार युवाओं को मिली नौकरी की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : July 27, 2023, 8:11 am IST
ADVERTISEMENT
Sarkari Naukri: जम्मू-कश्मीर में करीब 30 हजार युवाओं को मिली नौकरी की सौगात, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

India News, (इंडिया न्यूज), Sarkari Naukri, जम्मू-कश्मीर: बुधवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने जम्मू-कश्मीर में रोजगार को लेकर एक बड़ा दावा किया. उनकी माने तो 2019 में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में लगभग 30,000 युवाओं को नौकरियां दी गई हैं.

खबर एजेंसी की माने तो राय ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने भर्ती सहित कई क्षेत्रों में सुधार किए हैं.

इतने पदों पर भर्ती का दावा

राय के अनुसार, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद बड़े पैमाने पर भर्ती अभियान चलाया गया है. जम्मू-कश्मीर सरकार ने 29,295 पदों पर भर्ती की है. भर्ती एजेंसियों ने 7,924 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है और 2,504 रिक्तियों के संबंध में परीक्षाएं आयोजित की गई हैं.

उनके अनुसार, जम्मू-कश्मीर सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं को लागू करके बेरोजगारी को कम करने के लिए कई पहल की गई हैं.

बेरोजगारी दर 18.3

राय के मुताबिक, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (National Sample Survey Office – NSSO) द्वारा किए गए आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labor Force Survey -PLFS) के परिणामों से, अप्रैल-जून 2021 की अवधि के लिए विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में शिक्षित युवाओं के लिए बेरोजगारी दर का अनुमान उपलब्ध नहीं है.

हालांकि, उन्होनें कहा कि जुलाई 2020-जून 2021 के दौरान आयोजित पीएलएफएस से, जम्मू और कश्मीर के लिए 15-29 आयु वर्ग के लोगों में बेरोजगारी दर का अनुमान 18.3 प्रतिशत था.

यह भी पढ़ें: रेलवे में 10वीं पास के लिए शानदार मौका, इस तारीख से पहले कर दें अप्लाई

Tags:

article 370Jammu and Kashmirjob vacancy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT