India News (इंडिया न्यूज), HPSC HCS 2023 Recruitment: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने एक भर्ती नोटिफिकेशन को जारी किया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार हरियाणा सिविल सेवा (HCS) और संबद्ध सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस शुरू होगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एक दिसंबर 2023 से प्रारम्भ हो जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवारों को आवेदन करने की अंतिम डेट 21 दिसंबर 2023 तय की गई है। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
बता दें कि, इस भर्ती अभियान के तहत हरियाणा लोक सेवा आयोग के 121 पदों पर भर्ती कराया जाएगा। इन पद पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं, जबकि मुख्य लिखित परीक्षा 30 और 31 मार्च, 2024 को आयोजित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत डीएसपी पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से लेकर 27 साल तय की गई है। वहीं, जबकि अन्य पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 42 वर्ष तक के लिए निर्धारित की गई है। जबकि आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/अन्य राज्य उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क जमा करना होगा। पीएच/(हरियाणा) वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। उम्मीदवार इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए कर सकते हैं। इससे अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.