इंडिया न्यूज ।
Navodaya Vidyalaya issued Recruitment on 1925 Posts नवोदय विद्यालय संगठन ने नॉन टीचिंग स्टाफ के 1925 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है । नोटिफिकेशन के माध्यम से आप पदों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है । जानकारी प्राप्त करने के बाद ही आनलाइन प्रक्रिया में भाग लें । वही पद,परीक्षा शुल्क,श्रेणी अनुसार पदों का विवरण,पात्रता व अन्य जानकारी जो लगभग अलग-अलग है बाकि पदों संबंधित जानकारी आप नवोदय विद्यालय की साइट पर जाकर देख सकते है ।
महत्वपूर्ण तिथियां Navodaya Vidyalaya issued Recruitment on 1925 Posts
आनलाइन फार्म प्रक्रिया प्रारंभ-12 जनवरी 2022
आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अतिंम तिथि-10 फरवरी 2022
फीस भुगतान अंतिम तिथि-10 फरवरी 2022
परीक्षा तिथि-09-11 फरवरी 2022
एडमिट फार्म-मार्च 2022
परीक्षा शुल्क Navodaya Vidyalaya issued Recruitment on 1925 Posts
नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा असिस्टेंट कमिश्नर पदों के लिए 1500,फीमेल स्टाफ नर्स के लिए 1200,लैब अटैंड,मैस हैल्पर व एमटीएस के लिए 750,वहीं अन्य सभी पदों के लिए 1000 रुपए परीक्षा शुल्क निश्चित किया है । दूसरा एससी एसटी व पीएच कैटगरी के लिए कोई परीक्षा शुल्क नहीं है ।
उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान आनलाइन माध्यम यानि डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड,नेट बैंकिंग के माध्यम से करना है ।
नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा जारी पदों का विवरण इस प्रकार है ।
असिस्टेंट कमिश्नर पद :7
महिला स्टाफ नर्स पद : 82
असिस्टेंट सेक्शन आफिसर पद :10
आडिट असिस्टेंट पद : 11
जूनियर ट्रांसलेशन आफिसर पद : 4
जूनियर इंजीनियर:1
स्टेनोग्राफर पद : 22
कंप्यूटर आपरेटर पद : 4
कैटरिंग असिस्टेंट पद : 87
जूनियर सचिवालय सहायक : 630
इलेक्ट्रीशियन कम प्लंबर पद : 273
लैब अटेंडेंट पद: 142
मेस हेल्पर पद : 629
मल्टी टास्किंग स्टाफ पद : 23
उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे पात्रता व शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पद देख सकते है । वहीं नोटिफि केशन में पात्राता व योग्यता का अवश्य जांच लें ।
नवोदय विद्यालय संगठन एनवीएस गैर शिक्षण विभिन्न पद भर्ती 2022।
सभी इच्छुक उम्मीदवार 12/01/2022 से 10/02/2022 तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नॉन टीचिंग विभिन्न पोस्ट भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें। मूल विवरण भरें और अपना फोटो, साइन, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपना पूरा विवरण जांच लें । अगर फीस मांगी गई है तो आनलाइन माध्यम से भुगतान करें ।आगे की प्रक्रिया के लिए सबमिट फाइनल फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य प्राप्त करें ।
Navodaya Vidyalaya issued Recruitment on 1925 Posts
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.