India News ( इंडिया न्यूज़ ) Railway Jobs : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। बता दें, उत्तर रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Northern Railway) ने 3093 अपरेंटिसशिप की भर्ती निकाली है। जिसके तहत फीटर, वेल्डर, मैकेनिकल, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रिशियन के पदों पर भर्तियां की जाएगी। जिसमें शामिल होने के लिए लिए 24 साल तक की उम्र के लोग अप्लाई कर सकते है। वहीं, 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर https://www.rrcnr.org/ जाकर 11जनवरी 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
न्यूनतम आवश्यक योग्यता के तहत छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। वहीं रेलवे में निकली भर्ती में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।हालांकि एससी, एसटी, इडब्लूएस, PwBD और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है। रेलवे द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट 12 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी।
सबसे पहले उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrcnr.org/ पर जाएं। फिर होम पेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद जरूरी डिटेल्स दर्ज कर यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें। आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करें। फिर जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस भरें। फॉर्म को सबमिट करके डाउनलोड करें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.