इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली Recruitment-for-150-posts-in-railway-information-system-center-of-ministry-of-railways: रेलवे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि रेल मंत्रालय के एक संगठन रेल सूचना प्रणाली केंद्र (क्रिस) द्वारा 150 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके तहत 144 असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर (एएसई) और 6 असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट (एडीए) के पदों पर भर्ती होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, cris.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीई / बीटेक या कंप्यूटर अप्लीकेशन में एमसीए या कंप्यूटर साइंस में चार वर्षीय डिग्री कोर्स (बीएससी) न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, गेट परीक्षा में निर्धारित स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए। कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते उनके पास गेट 2022 स्कोर हो।
असिस्टेंट डाटा एनालिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी भी विधा में बीई/बीटेक या मैथ / स्टैटिस्टिक्स / ऑपरेशन रिसर्च में एमएससी या इकनॉमिक्स में एमए या एमसीए या कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। यूजीसी / एआइसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से सम्बन्धित डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों के गेट स्कोर होना चाहिए
Read More: भारतीय वायुसेना में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती,जल्द करें आवेदन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.