ADVERTISEMENT
होम / ऑटो-टेक / Instagram New Features 2021 : इंस्टाग्राम जल्द जारी करेगा दो नए फीचर्स, बिजनेस अकाउंट होल्डर को होगा लाभ

Instagram New Features 2021 : इंस्टाग्राम जल्द जारी करेगा दो नए फीचर्स, बिजनेस अकाउंट होल्डर को होगा लाभ

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : December 19, 2021, 2:13 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Instagram New Features 2021 : इंस्टाग्राम जल्द जारी करेगा दो नए फीचर्स, बिजनेस अकाउंट होल्डर को होगा लाभ

How to Schedule a Live Stream on Instagram

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Instagram New Features 2021 : इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर के लिए नए नए फीचर्स ले कर आता रहता है। कंपनी ने हाल हे में अपना नया फीचर Instagram Video जोड़ा था । जिसमे कंपनी ने यह दावा किया था कि इस फीचर की मदद से वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके साथ ही Instagram ने IGTV और फीड वीडियो को बंद कर दिया है और इन दोनों फीचर को मर्ज करके एक नया Instagram Video फीचर जोड़ा था।

वहीं अब ऐसी खबरे सामने आ रही है की इंस्टाग्राम अपने नए फीचर के तौर पर प्रोफाइल एम्बेड फीचर को जल्द ही जोड़ सकता है। यूजर्स यहां अपने प्रोफाइल मिनिएचर वर्जन पा सकेंगे जिसे वे थर्ड पार्टी वेबसाइट में एम्बेड कर सकेंगे या दूसरे यूजर्स के प्रोफाइल पर लिंक कर सकेंगे। आइये जानते है इन फीचर्स के बारे में। (Instagram Features 2021)

प्लेबैक मोड जल्द होगा शुरु (Instagram New Features 2021)

नए साल की शुरुआत से पहले इंस्टाग्राम अपने स्टोरीज और रील्स विजुअल के रिप्लाई के लिए प्लेबैक मोड भी शुरू कर सकता है। इस प्लेबैक फीचर की मदद से यूजर अपने फॉलोअर्स से 10 स्टोरीज की कंप्लाइलेशन शेयर कर पाएंगे और साथ ही वे फ्लैशबैक का आनंद ले सकें। रील विजुअल रिप्लाई आपको 60 सेकेंड के रील वीडियो के साथ कमेंट करने की सुविधा देता है। (Instagram Features 2021)

वहीं इंस्टाग्राम फ्रोफाइल एम्बेड का ऐलान शुक्रवार को एडम मोसेरी ने अपने ट्विटर पर किया था । ट्वीट में उन्होने कहा कि कंपनी इंस्टाग्रोम फोटो और वीडियो एम्बेड फीचर को जा;डी ही जारी कर सकती है। इसकी मदद से यूजर्स अब अपनी वेबसाइट पर प्रोफाइल का मिनिएचर वर्जन को ऐड कर सकेगा।

थर्ड पार्टी वेबसाइट पर प्रोफाइल कर सकेंगे हाइलाइट (Instagram New Features 2021)

इंस्टाग्राम के इस लेटेस्ट फीचर में किसी खास इंस्टाग्राम हैंडल की झलक ली जा सकेगी खास तोर पर थर्ड पार्टी हैंडल पर भी कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस फीचर के जरिये क्रिएटर, ब्रांड, बिजनेस अकाउंट होल्डर थर्ड पार्टी वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल हाइलाइट कर सकेंगे। फ़िलहाल कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि नए फीचर कब शुरू होंगे।

Also Read : Whstapp New Features : खुशखबरी! 2022 में वॉट्सएप पर आएंगे ये कमाल फीचर्स, जानिए इनके बारे में

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT