इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Motorola Edge 30 को भारत में 12 मई को लॉन्च किया जाएगा, कंपनी ने शुक्रवार को एक टीजर के जरिए खुलासा किया। फ्लिपकार्ट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट ने भी देश में लॉन्च से पहले नए Motorola Edge series स्मार्टफोन के विनिर्देशों को छेड़ना शुरू कर दिया। माइक्रोसाइट के अनुसार मोटोरोला Edge 30 के भारत वर्शन में एक पोलेड पैनल होगा।
Rise up to #FindYourEdge with the World's Thinnest 5G Smartphone, the all-new #motorolaedge30. Launching 12th May on @Flipkart, @RelianceDigital & at leading retail stores. pic.twitter.com/pvATKj6T7H
— Motorola India (@motorolaindia) May 6, 2022
स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पिछले हफ्ते अप्रैल में लॉन्च किया गया था। 5G हैंडसेट स्नैपड्रैगन 778G+ से लैस है। इसमें 6.5 इंच का OLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ है।
भारत में Motorola Edge 30 के स्पेसिफिकेशन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए गए मॉडल की तरह ही हो सकते हैं। इसमें 5G कनेक्टिविटी और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ पोलेड डिस्प्ले मिलता है। यहां हम फोन के ग्लोबल मॉडल की डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
यह फोन डुअल-सिम (नैनो), एंड्रॉइड 12-बेस्ड माई यूएक्स के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400) पिक्सल OLED डिस्प्ले दिया गया है। मोटोरोला एज 30 एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 778G + प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ आता है।
Motorola Edge 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा है। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसमें सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है।
स्मार्टफोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज है। इसमें बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है साथ ही इस फ़ोन में 33W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,020mAh की बैटरी दी गई है।
Motorola Edge 30 को हाल में यूरोपीय बाजारों में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए लगभग 36,300 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
यह ऑरोरा ग्रीन, मेटियोर ग्रे और सुपरमून सिल्वर कलर ऑप्शन में आता है। भारत में Motorola Edge 30 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 49,999 रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े : स्नैपड्रैगन 870 SoC के साथ iQOO Neo 6 SE लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत
ये भी पढ़े : OnePlus Nord 2T 5G हो सकता है जल्द लॉन्च, लीक्स के ज़रिये सामने आए फ़ोन के खास फीचर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.