संबंधित खबरें
रोबोट्स का भयानक सच हुआ लीक, क्राइम में इंसानों को कर रहे फेल, दूसरी बार किया ऐसा अपराध…वीडियो देखकर कांप जाएगी रूह
क्या Chrome ब्राउजर बिक जाएगा? अमेरिकी सरकार के इस कदम से टेंशन में Google, यूजर्स को लग सकता है झटका!
67 साल पहले अंतरिक्ष पर भेजा गया वो कुत्ता जो कभी नही लौट पाया वापस, जानें उसने स्पेस में कितने जुल्म सहे!
आलस में ये 5 सबसे खराब पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे भारत के लोग, जानें कैसे खतरे में डाल रहे अपनी पूरी जिंदगी
साल 2025 Smartphones यूजर्स को देगा बड़ा झटका, जानिए वो तीन बड़े कारण जिनकी वजह से मोबाइल हो जाएंगे महंगे!
सबसे कमजोर लोहे वाली ये 4 कार, फिर भी धड़ाधड़ खरीदते हैं लोग, जाने क्यों जान जोखिम में डाल रहे ड्राइवर?
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Nokia New Smartphones 2022 दुनिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक शो 2022 आज से अमेरिका के लास वेगास शहर में शुरू हो गया है। इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें दुनिया की नई तकनीक और गैजेट्स से पर्दा उठाया जाता है और इसके बाद ही ये प्रोडक्ट्स बाजार में दस्तक देते हैं। वहीं इस इवेंट के दौरान एचएमडी ग्लोबल ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2022 में चार नए स्मार्टफोन फ़ोन्स को लॉन्च किया है। नोकिया के ये सभी स्मार्टफोन बजट कैटेगरी में आते हैं और इन सभी की कीमत 19,000 रुपये से कम रखी गई है।
HMD Global के चार फ़ोन्स में से दो फोन नई नोकिया C-Series के और दो फ़ोन नोकिया G-Series का हिस्सा हैं। इनके नाम हैं- Nokia C100, Nokia C200, Nokia G100 और Nokia G400। अभी यह चीज़ स्पष्ट नहीं हुई है की यह फ़ोन अमेरिका के बाहर कहीं उपलब्ध होंगे या नहीं। (Nokia New Smartphones 2022)
यह दोनों फ़ोन Nokia C100 और Nokia C200, MediaTek Helio A22 चिपसेट के साथ लेस हैं। इन दोनों ही फ़ोन्स में 6.1 इंच का बड़ा डिस्प्ले है। और दोनों 32GB स्टोरेज के साथ आते हैं। इस फोन के कैमरा की बात करे तो इनमे सिंगल-लेंस कैमरा सेटअप है। Nokia C100 की कीमत लगभग 7,400 रुपये है, जबकि Nokia C200 की कीमत लगभग 9,000 रुपये होगी। (Nokia New Smartphones 2022)
Nokia G100 में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। डिवाइस ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप पर निर्भर करता है। यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी देता है जो पावर बटन के रूप में दोगुना हो जाता है। (Nokia New Smartphone 2022)
Nokia G400 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लेस है जो 5G मॉडेम के साथ आता है। यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज पैक के साथ आता है। डिवाइस में 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप भी है।
कीमत की बात की जाए तो Nokia G100 की कीमत लगभग 11,000 रुपये है, जबकि Nokia G400 की कीमत लगभग 18,000 रुपये है।
Also Read : OnePlus 9RT की भारत में लॉन्चिंग हुई कन्फर्म, इन कमाल फीचर्स से होगा लेस
Also Read : Boult ProBass ZCharge लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे ये कमाल फीचर्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.