होम / ऑटो-टेक / Realme 9 5G और Realme 9 SE के आज लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

Realme 9 5G और Realme 9 SE के आज लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : March 10, 2022, 10:03 am IST
ADVERTISEMENT
Realme 9 5G और Realme 9 SE के आज लॉन्च से पहले जानिए कीमत और फीचर्स

Realme 9 5G

Realme 9 5G

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Realme 9 5G : रियलमी भारत में आज यानी 10 मार्च को अपने दो नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में Realme 9 Pro सीरीज में दो फ़ोन 9 Pro और 9 Pro Plus को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन Realme 9 5G और Realme 9 5G SE को आज लॉन्च करने जा रही है। ये दोनों ही फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। साथ ही दोनों फ़ोन में हमें अलग अलग प्रोसेसर पहले में MediaTek और दूसरे में Qualcomm का प्रोसेसर मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में हाई रिफ्रेश रेट और फास्ट चार्जिंग जैसे ख़ास फीचर मिलने वाले है।

Specifications Of Realme 9 SE

Realme 9 5G

रियलमी 9 एसई में 2412×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले होने की बात कही गई है। डिस्प्ले के 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करने की उम्मीद है। कहा जाता है कि यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा जो Realme UI 3.0 पर बेस्ड होगा। स्मार्टफोन में 6GB/8GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज होने की बात कही गई है। Realme 9 SE में 48MP मुख्य सेंसर, 2MP B&W डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा स्पोर्ट करने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 16MP के फ्रंट कैमरा होगा। Realme 9 SE में 30W फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।

Specifications Of Realme 9 5G

Realme 9 5G

Realme 9 5G में आउट ऑफ़ दी बॉक्स Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है जो Realme UI पर बेस्ड होगा। कहा जाता है कि स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा । Realme 9 5G में 48MP प्राइमरी कैमरा और 5G सपोर्ट के साथ क्वाड-रियर कैमरा के साथ आने की उम्मीद है । कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

Realme 9 5G and Realme 9 5G SE Price In India

Realme 9 5G

लीक्स की मानें तो कंपनी के यह दोनों ही डिवाइसेस 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हो सकते हैं। पहले फ़ोन की बात करे तो Realme 9 5G की कीमत 14,999 रुपये होने वाली है। वहीं दूसरे फ़ोन Realme 9 5G SE की कीमत 17,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, डिवाइसेस का रियल प्राइस दोपहर 12.30 बजे ही सामने आएगा। दोनों ही फ़ोन फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Also Read : Redmi Note 11 Pro Series भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और ख़ास फीचर्स

Connect With Us : Twitter | Facebook 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT