संबंधित खबरें
Cyber Fraud पर लगेगा अब फुल स्टॉप! भारतीय सरकार ने लांच किया नया App, घर बैठे दर्ज होगी रिपोर्ट अब 'नो झंझट'!
आपके पीछे जासूस की तरह लगे हुए है ये दो गेमिंग एप्स, कर रहे है चोरी-छिपे जसूसी आप समेत अरबों लोग हर रोज कर रहे हैं इस्तेमाल
जेल भी पहुंचा सकते हैं 'Google बाबा'…गलती से भी सर्च पर जाकर ना करें ये काम
अगर आप भी कराते हैं टंकी फुल तो हो जाएं सावधान! मोटरसाइकिल हो या कार, वरना हो जाएंगे तार-तार
Patanjali SIM Card: आर्गेनिक छोड़, डिजिटल बने बाबा रामदेव ने निकाला अपना सिम कार्ड…दिए ऐसे ऑफर की सुन्न पड़ गए Jio वालों के भी दिमाग
आपकी मौत की तारीख बता देगा ये AI टूल, मरने की वजह भी चल जाएगी पता, लाखों लोगों की खुल गई कुंडली
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Xiaomi ने हल ही में हुए एक इवेंट में Redmi Note 11 और Note 11 Pro+ डिवाइस को लॉन्च किया था। वहीं आज Redmi Note 11 Pro+ 5G की भारत में पहली बिक्री शुरू हो गई है। यह फ़ोन 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद के लिए उपलब्ध है। सेल आज दोपहर 12 बजे से Mi.com, Amazon और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो गई है। वहीं Redmi Note 11 Pro भारत में 23 मार्च को खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
7 wonders, just 1 phone.
The #RedmiNote11ProPlus5G comes with 7⃣ 5G bands that ensure you have a truly global 5G experience.
The Advanced 5G technology just makes it all faster.
Step into the future tomorrow at 12 Noon.
👉 https://t.co/GQeRVg4qUv pic.twitter.com/FNlOITviPD— Redmi India (@RedmiIndia) March 14, 2022
यह फ़ोन ब्लैक, व्हाइट और मिराज ब्लू कलर तीन वेरिएंट में आता है। डिवाइस के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और डिवाइस के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है।
यदि आपके पास HDFC बैंक का डेबिट और क्रेडिट कार्ड है तो आपको Redmi Note 11 Pro Plus 5G खरीदने पर 1,000 तक का डिस्काउंट मिलेगा है। इससे डिवाइस के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, डिवाइस के 8GB+128GB वैरिएंट की 21,999 रुपये और डिवाइस के 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत 23,999 रुपये हो जाएगी।
रेडमी Note 11 Pro+ Android 11 पर चलता हैं, जिसके टॉप MIUI 13 है। ये डिवाइस फ्रॉस्टेड AG ग्लास बैक के साथ आता हैं और JBL के सहयोग से ट्यून किए गए डुअल सुपर लीनियर स्पीकर्स से लैस हैं। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच का फुल एचडी + सुपर AMOLED डिस्प्ले है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले सेंटर में पंच-होल नॉच के साथ आता है।
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें MediaTek Helio G96 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है वहीं दूसरी ओर में हमें इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन का 695 प्रोसेसर मिलता है। यह फ़ोन 8GB रैम और 256GB USF 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ है। साथ ही आपको इस डिवाइस में 1TB तक के माइक्रोएसडी एक्सपेंशन सपोर्ट मिलेगा।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, रेडमी Note 11 Pro+ में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो सेंसर और 2MP का डेप्थ कैमरा है। आगे की तरफ, डिवाइस में 16MP का सेल्फी कैमरा है।रेडमी Note 11 Pro+ में 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है।
डिवाइस को 15 मिनट में पूरे दिन का चार्ज देने का दावा किया जाता है और इसे केवल 42 मिनट में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। डिवाइस बॉक्स में 67W चार्जर के साथ आते हैं। यह डिवाइस एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह 5G SA/NSA सपोर्ट के साथ आता है।
Also Read : Flipkart Big Saving Days Sale Today Offers शानदार फीचर्स से लैस 10 हज़ार से कम में खरीदें ये स्मार्टफोन्स
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.