India News (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat-Shashi tharoor Viral POST:भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट 17 अगस्त यानी शनिवार वापस भारत लौट आई हैं , देश वापसी पर विनेश फोगाट का बेतरीन अंदाज़ में स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर घर तक उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर भी विनेश फोगाट की सरहाना की जा रही है साथ ही आपको बता दें विनेश फोगाट को बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक ने रिसीव किया। वैसे तो कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने इतिहास रचा लेकिन विनेश फोगाट पहली ऐसी भारतीय महिला हैं जो पेरिस ओलंपिक्स में फाइनल तक पहुँची।
भारतीय ओंलपिक टीम से PM मोदी ने की मुलाकात, जानिए Vinesh Phogat पर क्या कहा ?
शशि थरूर ने विनेश फोगाट का बढ़ाया हौसला
विनेश फोगाट के स्वागत के साथ साथ सोशल मीडिया पर उनके लिए कई बड़ी जानी-मानी हस्ती पोस्ट कर रही हैं साथ ही उनका हौसला बड़ा रहीं हैं ऐसे में कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद शशि थरूर ने भी विनेश फोगाट के लिए पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। शशि थरूर ने विनेश का हौसला बढ़ाते हुए लिखा कि,’इसके आगे सब ढ़ेर है, या छोरी बब्बर शेर है’ शशि थरूर ने यह पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट X से साझा किया है ,इस ट्वीट के साथ ही थरूर ने उनके स्वागत की भी वीडियो शेयर की है। केवल शशि थरूर ही नहीं बल्कि ऐसे कई बड़े नेता हैं जो विनेश फोगाट का हौसला बढ़ा रहे हैं।
Vinesh Phogat के खिलाफ अपनों ने रची साजिश? ओलंपिक से पहले ही हो चुका था हार का फैसला
वतन वापसी के बाद विनेश का पहला रिएक्शन आया सामने
भारत वापस आने के बाद विनेश का पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है। विनेश ने सबका आभार व्यक्त करते हुए अपने फैंस को यह सन्देश दिया है कि उनकी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है और उनका प्रयास जारी रहेगा। विनेश ने कहा मैं बहुत भाग्यशाली हूँ , और में देश में सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ । मेरी लड़ाई अभी थमी नहीं है। आपको बता दें विनेश के अभिवादन में कोई भी कमी नहीं छोड़ी गई। विनेश का काफिला जहां से भी निकला वहां ट्राफिक लग गया, और दादरी पहुँचने पर लगभग 400 वाहन थम गए। शहर में हर तरफ पुलिस के पुख्ता इंतज़ाम थे ।
ससुर ने दी भैंस तो बीवी पे भड़क गए Arshad Nadeem, गिफ्ट में मांग ली ये महंगी चीज