ADVERTISEMENT
होम / खेल / ड्रा हो गया अशोक नगर अकादमी और घूमन हेरा स्टार का मैच

ड्रा हो गया अशोक नगर अकादमी और घूमन हेरा स्टार का मैच

BY: India News Editor • LAST UPDATED : August 27, 2021, 12:11 pm IST
ADVERTISEMENT
ड्रा हो गया अशोक नगर अकादमी और घूमन हेरा स्टार का मैच

श्रीकृष्ण शर्मा
नई दिल्ली। अशोक नगर हॉकी अकादमी और घूमन हेरा स्टार दिल्ली के बीच दिल्ली हॉकी जूनियर पुरूष राज्य चैंपियनशिप में खेला गया मैच ड्रा रहा। दोनों ही टीमों ने दो दो गोल के साथ खेल बराबरी के साथ समाप्त किया। अशोेक नगर अकादमी के लिए दोनों ही गोल राधेश्याम ने किए। जबकि घूमन हेरा के लिए युवराज सिंह और तरूण ने एक एक गोल किए।
यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चल रही इस हॉकी चैंपियनशिप में जय भारत हॉकी अकादमी,झिलमिल हॉकी सेंटर और यूनियन अकादमी दिल्ली ने अपने अपने मैच जीत कर आगे की ओर कदम रखा। जय भारत अकादमी ने मुंडका इलेवन दिल्ली पर गोल की बरसात करके 22-2 से बेहद आसान जीत दर्ज की। इस जीत में विकास उपाध्याय के छ:, राहुत के चार,कुलदीप के तीन,अफरीदी के दो,शाहिद, नवीन और एकलव्य के एक एक गोल का यह बडा स्कोर खडा करने सहयोग रहा। वहीं मुंडका के लिए सनमीत सिंह और मन्नत सिंह ने एक एक गोल कर हार का अंतर थोडा कम किया। झिलमिल हॉकी सेंटर ने अपने एकतरफा मैच में खालसा इनेवन दिल्ली को सात गोल से रौंद दिया। खालसा टीम कोई गोल नहीं उतार पाई। चर्चित,सिद्धांत सिंह और शिवम ने दो दो तथा इब्राहिम ने अपनी टीम झिलमिल के लिए एक गोल कर बडी जीत हांसिल की। ओटीएचएल दिल्ली यूनियन अकादमी दिल्ली के सामने कुछ नहीं कर सकी। यूनियन अकादमी ने शानदार सात गोल से जीत पा ली। यूनियन अकादमी की जीत में साहित के तीन,गोविंद के दो तथा नंदकिशोर और हर्ष सिंह के एक एक गोल का योगदान रहा।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT