WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (WPL) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते WPL के दो मुकाबले बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. इसकी वजह नवी मुंबई नगर निगम चुनाव बताए जा रहे हैं. पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को जानकारी दी है कि 15 जनवरी को चुनाव होने के कारण वे मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा नहीं दे पाएंगे, इसलिए यह फैसला लिया गया.
ये मुकाबले होंगे प्रभावित
इस फैसले से जिन मैचों पर असर पड़ सकता है उनमें उनमें 14 जनवरी को दिल्ली कैपिटल्स बनाम UP वॉरियर्स मैच और 15 जनवरी को मुंबई इंडियंस बनाम UP वॉरियर्स मैच शामिल हैं. 16 जनवरी को होने वाले गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच में दर्शकों को एंट्री मिलेगी या नहीं, इस पर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
टिकट भी नहीं बिके
14, 15 और 16 जनवरी के मैचों के टिकट अभी तक WPL की आधिकारिक टिकट वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं हैं. इससे साफ है कि इन मैचों को लेकर पाबंदियां अभी जारी हैं. BCCI की ओर से अंतिम फैसला आना बाकी है.
सुरक्षा न मिलने की वजह
पुलिस ने साफ तौर पर BCCI को बताया है कि चुनाव और WPL मैच एक ही दिन होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था देना संभव नहीं है. इसी वजह से मैच बंद दरवाजों के पीछे कराने का फैसला किया गया.
शेड्यूल और चुनाव की जानकारी
WPL का शेड्यूल 29 नवंबर को जारी किया गया था, जबकि चुनाव की तारीख 15 दिसंबर को घोषित हुई. चुनाव की तारीख तय होते ही WPL समिति को इसकी जानकारी दे दी गई थी, लेकिन तब तक नवी मुंबई में होने वाले मैचों की तैयारियों में बदलाव के लिए समय बहुत कम बचा था.
BCCI की आधिकारिक घोषणा बाकी
अब तक BCCI ने प्रभावित मैचों में दर्शकों की एंट्री को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. यह फैसला फैंस के लिए चौंकाने वाला हो सकता है, क्योंकि DY पाटिल स्टेडियम में खेले गए शुरुआती और हालिया डबल-हेडर मैचों में अच्छी भीड़ देखने को मिली थी.
17 जनवरी से हालात सामान्य होने के संकेत
17 जनवरी को DY पाटिल स्टेडियम में होने वाले डबल-हेडर मैचों के टिकट फिलहाल उपलब्ध हैं.
पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स और दूसरा दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इससे संकेत मिलते हैं कि चुनाव के बाद दर्शकों की एंट्री फिर से शुरू हो सकती है.
इसके बाद बदलेगा वेन्यू
17 जनवरी के बाद WPL टूर्नामेंट वडोदरा शिफ्ट हो जाएगा, जहां सीजन के बाकी मैच खेले जाएंगे. इससे आगे के मुकाबलों के लिए वेन्यू में बदलाव देखने को मिलेगा.