Live
Search
Home > क्रिकेट > 72 गेंदों में 300 रन, जब भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, आज भी कायम है रिकॉर्ड

72 गेंदों में 300 रन, जब भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, आज भी कायम है रिकॉर्ड

नई दिल्ली के रोशनआरा क्लब ग्राउंड में खेले गए दिल्ली लोकल टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज मोहित अहलावत ने टी20 क्रिकेट में शानदार तिहरा शतक ठोका था.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-16 16:36:50

Mobile Ads 1x1

इंटरनेशनल क्रिकेट हो, घरेलू क्रिकेट या फिर लोकल टूर्नामेंट्स. हर जगह कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनते रहते हैं. साल 2017 में 7 फरवरी को जो हुआ था वह आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है. हम बात कर रहे मोहित अहलावत की जिन्होंने टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक दिया था. दिल्ली के रोशनआरा क्लब ग्राउंड में खेले गए दिल्ली लोकल टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में घरेलू बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने 72 गेंदों में 300 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी.

इस ऐतिहासिक पारी की सबसे खास बात रही अहलावत की बेमिसाल पावर हिटिंग. उन्होंने अपनी पारी में 39 छक्के और 14 चौके जड़े, जिससे मैदान में गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज़ों की हालत खराब हो गई थी. उनका स्ट्राइक रेट भी 416 से भी अधिक रहा, जो किसी भी स्तर के टी20 क्रिकेट में बेहद अलग है. शुरुआत से ही अहलावत ने आक्रामक रुख अपनाया था और लगभग हर गेंद को दर्शक तक पहुंचाया था.

गेंदबाजी, फील्डिंग भी नहीं आ सकी काम

अहलावत ने बेहद तेज़ी से अर्धशतक और शतक पूरे किए और इसके बाद उनकी रफ्तार और भी बढ़ती चली गई. डबल सेंचुरी पार करने के बाद भी उन्होंने ब्रेक नहीं लगाया और आखिरी ओवरों में लगातार बड़े शॉट लगाते रहे. गेंदबाज़ बदले गए, फील्डिंग सेट की गई, लेकिन कोई भी रणनीति उनके सामने टिक नहीं पाई. नतीजा यह हुआ था कि उन्होंने 72 गेंदों में ही 300 रन ठोक डाले थे.

कभी नहीं हुआ ऐसा

मैदान में मौजूद दर्शक हर छक्के के साथ झूम उठे, जबकि सोशल मीडिया पर यह पारी देखते ही देखते वायरल हो गई. क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने इसे अब तक की सबसे विस्फोटक टी20 पारियों में से एक बताया. कई लोगों ने इसकी तुलना दुनिया की यादगार टी20 पारियों से की, लेकिन आंकड़ों के लिहाज़ से यह पारी सबसे अलग नज़र आई. हालांकि, इस पारी को अधिक तवज्जों मिलती जब ऐसा कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने कर दिखाया होता. यह मुकाबला एक स्थानीय टूर्नामेंट का हिस्सा था. 

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > 72 गेंदों में 300 रन, जब भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, आज भी कायम है रिकॉर्ड

72 गेंदों में 300 रन, जब भारतीय खिलाड़ी ने टी20 में ठोका तिहरा शतक, आज भी कायम है रिकॉर्ड

नई दिल्ली के रोशनआरा क्लब ग्राउंड में खेले गए दिल्ली लोकल टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में एक भारतीय बल्लेबाज मोहित अहलावत ने टी20 क्रिकेट में शानदार तिहरा शतक ठोका था.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: 2026-01-16 16:36:50

इंटरनेशनल क्रिकेट हो, घरेलू क्रिकेट या फिर लोकल टूर्नामेंट्स. हर जगह कुछ न कुछ रिकॉर्ड बनते रहते हैं. साल 2017 में 7 फरवरी को जो हुआ था वह आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर सका है. हम बात कर रहे मोहित अहलावत की जिन्होंने टी20 क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक दिया था. दिल्ली के रोशनआरा क्लब ग्राउंड में खेले गए दिल्ली लोकल टी20 टूर्नामेंट के एक मुकाबले में घरेलू बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने 72 गेंदों में 300 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी.

इस ऐतिहासिक पारी की सबसे खास बात रही अहलावत की बेमिसाल पावर हिटिंग. उन्होंने अपनी पारी में 39 छक्के और 14 चौके जड़े, जिससे मैदान में गेंदबाजी कर रहे गेंदबाज़ों की हालत खराब हो गई थी. उनका स्ट्राइक रेट भी 416 से भी अधिक रहा, जो किसी भी स्तर के टी20 क्रिकेट में बेहद अलग है. शुरुआत से ही अहलावत ने आक्रामक रुख अपनाया था और लगभग हर गेंद को दर्शक तक पहुंचाया था.

गेंदबाजी, फील्डिंग भी नहीं आ सकी काम

अहलावत ने बेहद तेज़ी से अर्धशतक और शतक पूरे किए और इसके बाद उनकी रफ्तार और भी बढ़ती चली गई. डबल सेंचुरी पार करने के बाद भी उन्होंने ब्रेक नहीं लगाया और आखिरी ओवरों में लगातार बड़े शॉट लगाते रहे. गेंदबाज़ बदले गए, फील्डिंग सेट की गई, लेकिन कोई भी रणनीति उनके सामने टिक नहीं पाई. नतीजा यह हुआ था कि उन्होंने 72 गेंदों में ही 300 रन ठोक डाले थे.

कभी नहीं हुआ ऐसा

मैदान में मौजूद दर्शक हर छक्के के साथ झूम उठे, जबकि सोशल मीडिया पर यह पारी देखते ही देखते वायरल हो गई. क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों ने इसे अब तक की सबसे विस्फोटक टी20 पारियों में से एक बताया. कई लोगों ने इसकी तुलना दुनिया की यादगार टी20 पारियों से की, लेकिन आंकड़ों के लिहाज़ से यह पारी सबसे अलग नज़र आई. हालांकि, इस पारी को अधिक तवज्जों मिलती जब ऐसा कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी ने कर दिखाया होता. यह मुकाबला एक स्थानीय टूर्नामेंट का हिस्सा था. 

MORE NEWS