Live
Search
Home > खेल > WPL 2026 Auction: 2.4 करोड़ की बोली ने हैरान कर दिए फैंस! 36 साल की इस खिलाड़ी ने छोड़ा दिग्गजों को पीछे

WPL 2026 Auction: 2.4 करोड़ की बोली ने हैरान कर दिए फैंस! 36 साल की इस खिलाड़ी ने छोड़ा दिग्गजों को पीछे

Most Expensive WPL 2026 Players: विमेंस प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में 36 वर्षीय शिखा पांडे पर UP वॉरियर्स की 2.4 करोड़ की बड़ी बोली ने साबित कर दिया कि अनुभव आज भी सबसे बड़ा ऐसट है. शिखा अब अपनी नई फ्रेंचाइज़ी के साथ धमाका करने को तैयार हैं.

Written By: Mohd. Sharim Ansari
Last Updated: November 28, 2025 17:43:34 IST

UP Warriorz buys Shikha Pandey: कभी कहा जाता है कि खेल में असली कीमत उम्र की नहीं, अनुभव की होती है – और शिखा पांडे ने इस बात को फिर साबित कर दिया. विमेंस प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में UP वॉरियर्स ने उन पर 2.4 करोड़ रुपये की बोली लगाकर साफ कर दिया कि अनुभवी खिलाड़ियों की कद्र आज भी बरकरार है. गुरुवार, 27 नवंबर का दिन शिखा के करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गया.

शिखा पांडे की एक्टिवनेस

36 साल की शिखा ने आखिरी बार इंडिया के लिए 2023 में, केप टाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में खेला था. तो फिर फ्रेंचाइजी ने ऐसा क्या सोचा कि उनके पास देने के लिए कुछ बड़ा है? पांडे किसी भी तरह से पीछे नहीं बैठी हैं. असल में, उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट की दौड़ में न होने के बावजूद दुनिया भर में कई फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेकर खुद को एक्टिव रखा है. इसमें विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL), विमेंस बिग बैश लीग (WBBL), और न्यूजीलैंड में विमेंस सुपर स्मैश शामिल हैं.

उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में भी कुछ शानदार परफॉर्मेंस दिए, पिछले 3 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 30 विकेट लिए हैं. अब UP वॉरियर्स के साथ उनका नया घर है, जहां वह अपना असर डालने के लिए उत्साहित हैं.

क्या कहा शिखा ने?

इस बड़े कदम के बाद पांडे ने कहा, ‘मैं कल से थोड़ी परेशान थी, लेकिन मुझे पता था कि जो भी होगा, होगा. मैंने पिछले तीन सीज़न में बहुत मेहनत की है, और मैं UP वॉरियर्स परिवार में शामिल होकर बहुत खुश हूं. एक नई टीम का हिस्सा बनना निश्चित रूप से रोमांचक है.’

उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन सीज़न में मुझे जो मौके मिले, उसके लिए मैं दिल्ली कैपिटल्स की बहुत शुक्रगुजार हूं – कोचिंग स्टाफ और इसमें शामिल सभी लोगों ने इसे एक शानदार अनुभव बना दिया, इसलिए दिल्ली कैपिटल्स परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद.

उन्होंने आखिर में कहा, ‘अब, UP वॉरियर्स को देखते हुए, मैं उनके साथ जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं उत्साहित हूं कि मेग लैनिंग टीम को लीड करेंगी, और ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैं पहले खेल चुकी हूं, साथ ही नए टीममेट्स भी हैं जिनके साथ मैं खेलने के लिए उत्सुक हूं. उदाहरण के लिए, सोफी एक्लेस्टोन ऐसी हैं जिनके साथ खेलने के लिए मैं खास तौर पर उत्साहित हूं.’

नई फ्रेंचाइजी और ऑक्शन में कुछ दिलचस्प खिलाड़ियों के साथ, वह एक बार फिर यह दिखाना चाहेंगी कि वह देश की सबसे अच्छी तेज गेंदबाजों में से एक क्यों हैं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?