Live
Search
Home > क्रिकेट > वो 5 खिलाड़ी जो टी20 कप्तान बनकर भारत के लिए कर सकते हैं कमाल? जानें कौन बनेगा सूर्यकुमार यादव का उत्तराधिकारी

वो 5 खिलाड़ी जो टी20 कप्तान बनकर भारत के लिए कर सकते हैं कमाल? जानें कौन बनेगा सूर्यकुमार यादव का उत्तराधिकारी

India T20I Captain: चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी है जिन्हें टीम इंडिया T20I कप्तानी के लिए तैयार कर सकती है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 24, 2025 14:52:42 IST

India T20I Captain: T20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है. टीम में उप-कप्तान शुभमन गिल जगह नहीं मिली है. इसके बाद से भारतीय पुरुष T20I क्रिकेट में कप्तानी और उप-कप्तानी सबसे बड़े हॉट टॉपिक हैं. सूर्यकुमार यादव को T20 विश्व कप 2026 टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं शुभमन गिल को खराब प्रर्दशन की वजह से टीम में जगह नहीं मिल सका जिसके बाद अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भले ही भारतीय टीम T20 विश्व कप 2026 जीत जाए इसके बाद भी सूर्यकुमार यादव को कप्तानी से हटाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं कि वो कौन से खिलाड़ी है जिन्हें टीम इंडिया T20I कप्तानी के लिए तैयार कर सकती है.

अक्षर पटेल

बाएं हाथ के रिस्ट-स्पिनर 2024 T20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन से T20I टीम का एक अहम हिस्सा बन गए. पिछले सीज़न में भी वह दिल्ली कैपिटल्स के लीडर के तौर पर अच्छे दिखे, जिससे उनका दावा मज़बूत होता है. अक्षर की उम्र 31 साल है और अगर वह न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आने वाली पांच-T20I सीरीज़ में एक ऑल-राउंडर के तौर पर खुद को साबित किया. इस वजह से ये माना जा रहा है कि वह T20 वर्ल्ड कप के 2028 और 2030 एडिशन के लिए भारत के कप्तान हो सकते हैं.

संजू सैमसन

सैमसन का मामला अक्षर जैसा ही है फ़र्क यह है कि उनकी जगह और भी पक्की नहीं है, जिससे वह एक लेफ्ट-फील्ड चॉइस लगते हैं. हालांकि लीडरशिप के मामले में वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से हैं और उनके नाम 67 IPL मैच हैं. राजस्थान रॉयल्स में उन्होंने IPL में उनके कुछ सबसे अच्छे साल दिखाए हालांकि वह उन्हें फिनिश लाइन से आगे नहीं ले जा सके. अगर वह अनड्रॉपेबल हो जाते हैं तो शायद इससे बेहतर ऑप्शन बहुत कम होंगे.

अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा  टॉप-रैंक वाले T20I बैट्समैन हैं टॉप ऑर्डर में पेस-सेटर हैं और ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें उनके ओवरऑल प्रदर्शन की वजह से कुछ दर्जन खराब परफॉर्मेंस के बाद भी ड्रॉप नहीं किया जा सकता. उन्होंने कुछ घरेलू मैचों में पंजाब को लीड किया है और शायद सनराइजर्स हैदराबाद में वह अगले नंबर पर होंगे. भले ही टीम अभी उन पर भरोसा न करे, लेकिन वर्ल्ड कप के बाद उन्हें वाइस-कैप्टनी दी जा सकती है ताकि एक सीनियर लेकिन कामचलाऊ लीडर से सीखने का समय मिल सके.

जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इसका हल हो सकते हैं. बुमराह में लीडरशिप की बहुत अच्छी समझ है और लगता है कि वह आखिरकार फिटनेस के मामले में अपनी सबसे अच्छी फॉर्म में वापस आ रहे हैं. जब फिट होते हैं तो बुमराह को कोई नहीं छोड़ सकता और कम से कम अगले कुछ सालों तक ऐसे ही रहेंगे. आने वाले साल में कुछ ही टेस्ट मैच खेलने हैं, इसलिए भारत बुमराह को टेस्ट और T20I स्पेशलिस्ट के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है, जो ODI में बहुत कम दिखेंगे. एक सीनियर खिलाड़ी, बुमराह, सम्मान हासिल करेंगे और अगर सूर्यकुमार नहीं कर पाते हैं तो टीम को अगले T20 वर्ल्ड कप तक ले जाने में मदद कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

पांड्या में एक लीडर के लिए ज़रूरी सब कुछ है. वह करिश्माई हैं, एक अहम खिलाड़ी हैं, कोई ऐसा जो मैच के सभी फेज़ पर असर डालता है, और कोई ऐसा जो IPL जीतने वाले कप्तान के तौर पर अपनी पहचान रखता है. असल में भारत ने सूर्यकुमार के कमान संभालने से पहले उन्हें T20I कप्तान बनाया था और उन्होंने टीम को 16 मैचों में दस जीत दिलाई. अगर ड्रेसिंग रूम कुछ पर्सनैलिटी क्लैश से बच सकता है, तो पांड्या टीम को आगे ले जाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं.

MORE NEWS