ADVERTISEMENT
होम / खेल / खिलाड़ी को 20 लाख तो अंपायर को एक मैच के लिए मिलती है कितनी फीस, जमीन आसमान का है अंतर

खिलाड़ी को 20 लाख तो अंपायर को एक मैच के लिए मिलती है कितनी फीस, जमीन आसमान का है अंतर

BY: Pankaj Namdev • LAST UPDATED : September 24, 2024, 11:00 am IST
ADVERTISEMENT
खिलाड़ी को 20 लाख तो अंपायर को एक मैच के लिए मिलती है कितनी फीस, जमीन आसमान का है अंतर

India News (इंडिया न्यूज), Umpire Salary: आपने हमेशा क्रिकेटर्स और कमेंटेटर की सैलरी के बारे में जरूर सुना होगा कि लेकिन क्या आप जानते हैं की क्रिकेट में अंपायर की सैलरी कितनी होती है। उन्हें एक वनडे मैच में अंपायरिंग करने के कितने पैसे मिलते है नही जानते ना। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि क्रिकेट में खिलाड़ियो और कमेंटेटर की तरह अंपायर की कितनी सैलरी होती है और उन्हें क्या-क्या सुविधा मिलती है। गौरतलब है कि खिलाड़ियों और कमेंटेटर की तरह अंपायर की भी सैलरी लाखों में होती है।

क्रिकेट में बल्लेबाज, गेंदबाज और सिर्फ फील्डर का होना ही जरूरी नही है। मैदान में मैदान पर एक अंपायर का होना बेहद जरूरी है क्योंकि एक अंपायर ही होता है जिसकी बात मानने के लिए सभी खिलाड़ी बाधित होते हैं। एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करना आसान नहीं है क्योंकि वाइड से लेकर एल्बीडब्लू और अन्य फैसलों पर भी कई बार विवाद खड़ा हो चुका है। इसलिए मैच में अंपायर का होना भी खिलाड़ी जितना ही महत्वपूर्ण है। आप क्रिकेट में अंपायर को बारहवां खिलाड़ी भी कह सकते हैं।

अंपयार की मिलती है ये सारी सुविधाएं

किसी इंटरनेशनल मैच में अंपायरिंग करने के लिए अंपायरों को आईसीसी (ICC) की मान्यता मिलनी जरूरी होती है। एक शीर्ष लेवल का अंपायर हर साल 66.8 लाख रुपये से लेकर 1.67 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकता है। मैच में सैलरी के अलावा उन्हें ट्रेवल खर्च, होटल में रहने और खाने का खर्च भी उपलब्ध करवाया जाता है। अंपायरों की सैलरी इस बात पर भी निर्भर करती है कि उनका क्रिकेट में कद क्या है और उन्हें कितना एक्सीपिरियंस है।

जहर नहीं, अमृत है ये पौधा, हीरे से भी हैं कीमती, कहीं मिल जाएं तो तुरंत झपट लें

एक वनडे मैच के लिए इतनी होती है अंपायर की सैलरी

आपको बता दें कि एक वनडे मैच के लिए अंपायर को 2500-3000 यूएस डॉलर की सैलरी मिलती है। यह रकम भारतीय मुद्रा में 2 लाख से ढाई लाख रुपये के बीच होती है। पहले वनडे मैचों में अंपायरों की सैलरी इतनी ज्यादा नहीं हुआ करती थी, लेकिन आईसीसी ने पिछले कुछ सालों में अंपायरों कि सैलरी में बढ़ोतरी की है।

UP Police Recruitment: UP Police परीक्षा का कट ऑफ जल्द हो सकती है जारी, जानिए टारगेट  

Tags:

cricket factsCricket NewsIndian Cricket Team

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT