नई दिल्ली. भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच तीसरा मुकाबला गुवाहाटी में खेला गया जिसमें भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. जीत के हीरो अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) रहे जिन्होंने पहले 14 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और 20 गेंदों में कुल 68 रन की पारी खेली.अभिषेक ने एक बार फिर बता दिया कि वह भारत के धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में क्यों गिने जाते हैं. आइए जानते हैं 14 गेंदों में फिफ्टी ठोकने के बाद वह क्या बोले?
14 गेंद में फिफ्टी पर रिएक्शन
मेरी भूमिका टीम के लिए तेज़ और आक्रामक शुरुआत देने की है और मैं हर मैच में उसी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश करता हूं. हालांकि हर बार ऐसा कर पाना आसान नहीं होता. मेरा मानना है कि बल्लेबाज़ी सिर्फ तकनीक नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती और ड्रेसिंग रूम का पॉजिटिव माहौल भी उतना ही जरूरी होता है. युवराज सिंह के सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ना बेहद मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है. जिस तरह इस सीरीज में सभी बल्लेबाज़ लय में नजर आ रहे हैं, आगे का सफर काफी रोमांचक होने वाला है.
पहली गेंद पर छक्का जड़ने को लेकर क्या बोले?
मैं पहले से यह तय नहीं करता कि पहली गेंद पर बड़ा शॉट खेलना है. यह पूरी तरह मेरी स्वाभाविक सोच और रिएक्शन होती है. मैं गेंदबाज की रणनीति समझने की कोशिश करता हूं कि वह मुझे कैसे आउट करना चाहता है, और उसी के अनुसार शॉट का चयन करता हूं.
क्रीज़ से बाहर निकलकर लेग-साइड मूवमेंट पर?
यह सब फील्ड सेटिंग पर निर्भर करता है. अगर लेग-साइड पर कम फील्डर होते हैं, तो मैं वहां जाकर अपने लिए जगह बनाता हूं ताकि ऑफ-साइड में ज्यादा विकल्प मिल सकें. मेरा फोकस हमेशा फील्ड के मुताबिक खेलते हुए गैप्स का फायदा उठाने पर रहता है.