IND vs NZ: भारत के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा अपने विस्फोटक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह पहले गेंद से ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर देते हैं. अभिषेक शर्मा अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से नए-नए रिकॉर्ड बनाते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी फेल हो जाते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने कीवी गेंदबाज की मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेला, लेकिन गेंद थर्डमैन के फील्डर के हाथों में चली गई. अभिषेक शर्मा गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसी के साथ अभिषेक शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जिससे फैंस भी हैरान रह गए. अभिषेक शर्मा पहले ऐसे भारतीय ओपनर बन चुके हैं, जो T20I सीरीज में दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. भारत-न्यूजीलैंड के इस टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा 2 बार पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं. अभिषेक शर्मा दूसरे टी20 मैच में जैकब डफी की गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हुए थे, जबकि चौथे मुकाबले में मैट हेनरी की गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हुए. अभिषेक शर्मा के अलावा संजू सैमसन भी इस सीरीज में एक बार गोल्डन डक पर आउट हो चुके हैं.
अभिषेक शर्मा का कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 3 मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम ने चौथे टी20 मुकाबले में जीतकर पलटवार किया है. हालांकि सीरीज न्यूजीलैंड के हाथों से निकल गई है. इस सीरीज में बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर 84 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में डक पर आउट हो गए थे. फिर तीसरे मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने वापसी की और सिर्फ 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया, जो भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज फिफ्टी है. इसके बाद चौथे मुकाबले में अभिषेक शर्मा फिर से बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
भारत ने गंवाया चौथा टी20 मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 मैच में भारत को 50 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 15 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी करके भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. दुबे ने इस आतिशी पारी के दौरान 7 छक्के लगाए. उन्होंने ईश सोढ़ी के एक ओवर में 28 रन बटोरे. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 30 गेंदों में 39 रनों की योगदान दिया. भारत के टॉप ऑर्डर में से किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली, जिसके चलते न्यूजीलैंड ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया.