Khushi Mukherjee On Suryakumar Yadav: बॉलीवुड और टेलीविजन की एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने हाल ही में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है. अब खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव पर दिए अपने बयान को लेकर सफाई दी है. NDTV से बातचीत करते हुए खुशी मुखर्जी ने कहा, ‘क्या एक फ्रेंड की तरह हम बात नहीं कर सकते?’ खुशी मुखर्जी के हालिया बयान से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के फैंस की को राहत मिली.
दरअसल, खुशी मुखर्जी ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया था, जिसने क्रिकेट की दुनिया में हलचल पैदा कर दी थी. एक इंटरव्यू के दौरान खुशी ने कहा था कि कई क्रिकेटर्स उनके पीछे पड़े हुए थे. उन्होंने दावा किया था कि सूर्यकुमार यादव उन्हें खूब मैसेज किया करते थे. खुशी के इस बयान को लेकर कई अलग-अलग मतलब निकाले जाने लगे. सूर्यकुमार यादव पिछले लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे. ऐसे में खुशी के बयान से उन्हें भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
खुशी ने सफाई में क्या कहा?
एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी ने सफाई देते हुए बताया कि उनके और सूर्यकुमार यादव के बीच रोमांटिक रिश्ते जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत समझा गया और सनसनीखेज तरीके से पेश किया गया. खुशी ने कहा कि पहले सूर्यकुमार यादव से उनकी बातचीत एक दोस्त की तरह होती थी. अब नहीं होती है. उन्होंने कहा कि इस विवाद के बाद भी उनकी सूर्यकुमार यादव से कोई बात नहीं हुई है. खुशी ने कहा कि उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया और कप्तान सूर्यकुमार यादव को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने कहा कि एक दोस्त की तरह सूर्यकुमार ने उनसे एक मैच की हार के बाद उनसे बात की थी. इस दौरान खुशी ने दावा कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक किया गया है.
पहले खुशी ने क्या बयान दिया था?
खुशी मुखर्जी ने एक इवेंट में किसी सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘मैं किसी क्रिकेटर को डेट नहीं करना चाहती. मेरे पीछे काफी क्रिकेटर पड़े हैं. सूर्यकुमार मुझे काफी मैसेज करते थे. अब हम ज्यादा बात नहीं करते. मैं उनसे अपना नाम जोड़ना भी नहीं चाहती. मुझे मेरे से जुड़े किसी लिंकअप की खबरें पसंद नहीं हैं.’
कौन हैं खुशी मुखर्जी?
खुशी मुखर्जी का जन्म 24 नवंबर, 1996 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की. वह अपने बोल्ड अंदाज और बेबाक बातचीत के लिए जानी जाती हैं. खुशी मुखर्जी ने फिल्मों के अलावा रियलिटी शो और बोल्ड वेब सीरीज में भी काम किया है. खुशी ने साल 2013 में तमिल फिल्म अंजल थुराई से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. इसके बाद वह तेलुगु फिल्मों जैसे डोंगा प्रेमा और हार्ट अटैक के साथ ही हिंदी फिल्म श्रृंगार में दिखाई दीं. खुशी मुखर्जी को छोटे पर्दे और रियलिटी शो से उनकी असली पहचान मिली. उन्होंने एमटीवी के स्प्लिट्सविला 10 और लव स्कूल 3 में भी हिस्सा लिया, जिससे वह युवाओं के बीच ज्यादा पॉपुलर हो गईं. खुशी मुखर्जी बालवीर रिटर्न्स में ज्वाला परी के रूप में और पौराणिक ड्रामा कहत हनुमान जय श्री राम जैसे पॉपुलर टीवी शो में भी नजर आ चुकी हैं.
कई बार विवादों में रहीं खुशी
खुशी मुखर्जी एडल्ट थीम वाली इंडियन वेब सीरीज का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं. वह अक्सर अपने बयानों, फैशन सेंस और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर विवादों में रहती हैं. इसके अलावा वह बोल्ड वेब सीरीज में काम करने की वजह से भी कई बार ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं. हालांकि इसके बावजूद वह अपने बेबाक बयानों से पीछे नहीं हटती हैं.