संबंधित खबरें
केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने SAI केंद्र में खेल सुविधाओं का जायजा लिया
खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख में शुरू होंगे बर्फीले खेलों का महाकुंभ
मुनीफ पटेल ने की दुबई कैपिटल्स की गेंदबाजों की सराहना, जीत की रणनीति पर दिया महत्वपूर्ण बयान
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
14 महीने तक किया इंतजार…फिर भी टीम में नहीं मिली जगह, मोहम्मद शमी को लेकर क्या है गौतम गंभीर का प्लान?
430 दिन बाद भारतीय टीम में लौटा तूफानी गेंदबाज, वर्ल्डकप 2023 में बन गया था बल्लेबाजों का काल, क्यों रहा अब तक क्रिकेट से दूर?
बास्केटबॉल के दीवानों के लिए खुशखबरी! अडानी स्पोर्ट्सलाइन एक बार फिर 3×3 हूपर्स लीग का आयोजन कर रहा है। टूर्नामेंट का दूसरा संस्करण 25 और 26 जनवरी को रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क, पालडी में खेला जाएगा। इसमें अंडर-12, अंडर-15, अंडर-19, अंडर-23, महिला, पुरुष और मिश्रित वर्गों में टीमें हिस्सा लेंगी।
इस रोमांचक टूर्नामेंट में हर टीम में चार खिलाड़ी होंगे। टीमों को कम से कम तीन लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। मैच 10 मिनट तक या 21 अंक पूरे होने तक खेला जाएगा। नॉकआउट चरण में सीधी भिड़ंत होगी।
अडानी स्पोर्ट्सलाइन के मुख्य व्यवसाय अधिकारी, संजय अडेसरा ने कहा,
“हमें खुशी है कि हम दूसरी बार 3×3 हूपर्स लीग का आयोजन कर रहे हैं। इसका मकसद सिर्फ अहमदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बास्केटबॉल प्रतिभाओं को मौका देना है। पिछले साल इस टूर्नामेंट ने बड़ी सफलता हासिल की थी, और हमें उम्मीद है कि इस बार भी उतना ही शानदार होगा।”
पहले संस्करण में 100 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया था। 400 खिलाड़ी और 600 दर्शक इस रोमांचक खेल के गवाह बने थे।
3×3 बास्केटबॉल एक तेज गति वाला खेल है। यह आधे कोर्ट और एक ही बास्केट पर खेला जाता है, जिससे खेल तेज और रोमांचक बन जाता है। इस फॉर्मेट को 2020 टोक्यो ओलंपिक में शामिल किया गया था और अब भारत में भी इसका क्रेज बढ़ रहा है।
अडानी स्पोर्ट्सलाइन, जो अडानी ग्रुप का हिस्सा है, 2019 से ही खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में जुटा है। कंपनी का उद्देश्य भारत में खेलों के विकास और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर उपलब्ध कराना है।
अगर आप बास्केटबॉल के रोमांचक मैच देखना चाहते हैं, तो 25 और 26 जनवरी को रिवरफ्रंट स्पोर्ट्स पार्क, अहमदाबाद का रुख करें। यहां 3×3 हूपर्स लीग में शानदार एक्शन और युवा खिलाड़ियों का हुनर देखने को मिलेगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.