संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News Sports (इंडिया न्यूज़) Afghanistan vs New Zealand Test in Greater Noida Stadium: इस समय न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत में मौजूद है। इस समय भारत में दोनों देश एकमात्र टेस्ट मैच खेल रहे है। 9 से 13 सितंबर के बीच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच यह टेस्ट ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आज खेल शुरू होना था लेकिन बारिश का असर देखने को मिला और गीली आउटफील्ड के कारण मैच नहीं हो पाया। इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के अधिकारियों ने स्टेडियम के बारे में बात करते हुए नाराजगी जताई। बता दें, अफगानिस्तान अपना सारा मैच भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में ही खेलती है। अफगानिस्तान की घरेलू मैच भारत में होती है। इसके 3 वेन्यू ग्रेटर नोएडा, लखनऊ और देहरादून स्टेडियम शामिल है।
एक मीडिया चैनल से बातचीत में अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम इस स्टेडियम के हालात से पूरी तरह असंतुष्ट है और अब कभी इस स्टेडियम में नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि अफगान खिलाड़ी यहां आहार से लेकर प्रशिक्षण की स्थिति तक हर चीज से नाखुश हैं।
हरियाणा में चुनाव से पहले ही फेल हो गए AAP-Congress! दिलचस्प हुई सत्ता की लड़ाई
उन्होंने असंतोष जताते हुए कहा कि वह दोबारा कभी इस स्टेडियम में खेलने नहीं आएंगे। एसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ”शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में कोई सुविधाएं नहीं हैं, हम दोबारा यहां कभी नहीं आएंगे, लखनऊ हमारी प्राथमिकता होगी।” अधिकारी ने कहा कि यहां कोई बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। यह पूरी तरह से अव्यवस्थित जगह है।
Play has been called off for Day 1 of the one-off Test between Afghanistan and New Zealand.
📸 @ACBofficials#AFGvNZ pic.twitter.com/1VmLcCBCO0
— ICC (@ICC) September 9, 2024
अफगान टीम के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने भी बेहतर स्थल की उम्मीद जताई। उन्होंने यह भी कहा कि उपयुक्त स्थान मिलते ही वह वहीं रहेंगे। शाहिदी ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत हमारा घर है। जब हम टीमों की मेजबानी करते हैं तो दूसरे देश हमसे ज्यादा क्रिकेट यहां खेलते हैं।’
कैप्टन शाहिदी का कहना था: “उम्मीद है कि हमें भारत में अच्छा प्लेसमेंट मिलेगा और हम वहीं रहेंगे। मुझे लगता है कि अगर हम एक ही स्थान पर रहेंगे तो यह हमारे लिए अधिक प्रभावी होगा।”
Bihar News: बिहार में पशुओं के लिए घर पर ही मिलेगी डॉक्टर की सुविधा, इस नंबर पर करना होगा कॉल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.