Live
Search
Home > क्रिकेट > कौन हैं अफगानिस्तान के वो 2 खिलाड़ी जिन्होने बल्ले से मचाया बवाल? दो बार की विश्व विजेता टीम को चटाया धूल; बना डाले कई रिकॉर्ड्स

कौन हैं अफगानिस्तान के वो 2 खिलाड़ी जिन्होने बल्ले से मचाया बवाल? दो बार की विश्व विजेता टीम को चटाया धूल; बना डाले कई रिकॉर्ड्स

AFG VS WI: अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जीत लिया है. इस मुकाबले में अफगानिस्तान के दो बल्लेबाजों ने कमाल का प्रर्दशन किया. उन्होने कई रिकॉर्ड्स बनाए.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: January 20, 2026 09:33:08 IST

Mobile Ads 1x1

AFG vs WI: सभी टीमें 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही हैं. लगभग हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलकर प्रैक्टिस कर रही है. 19 जनवरी को दुबई में शुरू हुई अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच T20 सीरीज भी इसी सीरीज का हिस्सा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को 38 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. मुराबले में इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली ने कमाल का प्रर्दशन किया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इब्राहिम जादरान की कमाल की बल्लेबाजी

मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान  के बल्लेबाज  इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली के बीच तीसरे विकेट के लिए बनी रिकॉर्ड 162 रन की साझेदारी इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही. जादरान ने 56 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं रसूली ने 59 गेंदों में 84 रन की बेहतरीन पारी खेली. अफगानिस्तान ने 3 विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

इब्राहिम जादरान आखिर तक नाबाद रहे और 56 गेंदों पर 87 रन बनाए. 155.35 के स्ट्राइक रेट से खेली गई उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे. यह T20I क्रिकेट में इब्राहिम जादरान का सबसे बड़ा स्कोर है. यह T20I क्रिकेट में उनका लगातार चौथा अर्धशतक भी है. इसके साथ ही, वह 14 अर्धशतकों के साथ अफगानिस्तान के सबसे ज़्यादा T20I अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने इस मामले में मोहम्मद शहजाद का रिकॉर्ड तोड़ा.

सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड

जादरान के अलावा, दरविस रसूली ने भी अपना सबसे ज़्यादा T20I स्कोर बनाया, उन्होंने 59 गेंदों पर 84 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे. रसूली ने जादरान के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 162 रन की पार्टनरशिप की, जो T20I में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा है. उन्होंने असगर अफगान और हज़रतुल्लाह जजई का पहले का रिकॉर्ड तोड़ा.

वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत 

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिन गेंदबाज राशिद खान (2 विकेट, 19 रन) और मुजीब उर रहमान (2 विकेट, 29 रन) ने शीर्ष क्रम को पूरी तरह दबाव में रखा. हालांकि डेब्यू मैच खेल रहे क्वेंटिन सैम्पसन (30 रन) और गुडाकेश मोटी (28 रन) ने कुछ संघर्ष दिखाया, लेकिन टीम 9 विकेट पर सिर्फ 143 रन ही बना सकी.

Tags:

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > कौन हैं अफगानिस्तान के वो 2 खिलाड़ी जिन्होने बल्ले से मचाया बवाल? दो बार की विश्व विजेता टीम को चटाया धूल; बना डाले कई रिकॉर्ड्स

Archives

More News