संबंधित खबरें
IPL Mega Auction: इन 12 मार्की प्लेयर्स पर खर्च हुए 180.50 करोड़ रुपए, ऋषभ पंत पर छप्पर फाड़कर हुई पैसों की बारिश
KKR ने श्रेयस को छोड़कर वेंकटेश पर लगाया बड़ा दांव, जमकर हुई पैसों की बारिश, आखिर क्यों मिली इतनी रकम?
आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान डाउन हुआ ये स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, यूजर कर रहे जमकर ट्रोल
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर पर भी जमकर बरसे पैसे, अर्शदीप पर पंजाब ने लगाया बड़ा दांव
कोहली के शानदार शतक और यशस्वी के 161 रनों की बदौलत भारत ने बनाए 487 रन, कर दी पारी घोषित
IPL Auction 2025 : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल के अलावा इन स्टार भारतीय खिलाड़ियों पर भी रहेगी सबकी नजरें, जाने और कौन प्लेयर हैं इस लिस्ट में शामिल
टी20 वर्ल्ड कप का 32वां मुकाबला मंगलवार (एक नवंबर) को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच ब्रिस्बेन में खेला गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 148 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 145 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में आठ विकेट पर 144 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज ने 28, उस्मान गनी ने 27 और इब्राहिम जादरान ने 22 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरान ने 18, कप्तान मोहम्मद नबी ने 13 और गुलबदीन नायब ने 12 रनों का योगदान दिया। राशिद खान नौ और मुजीब उर रहमान एक रन बनाकर आउट हुए। अजमतुल्लाह ओमरजई तीन रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिए। लहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। कसुन रजीता और धनंजय डी सिल्वा को एक-एक सफलता मिली।
Sri Lanka live to fight another day and knock Afghanistan out of the #T20WorldCup semi-final race.#AFGvSL | 📝: https://t.co/pTVRiIsilr
Head to our app and website to follow the #T20WorldCup action 👉 https://t.co/wGiqb2epBe pic.twitter.com/XhjJ24GQwU
— T20 World Cup (@T20WorldCup) November 1, 2022
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत सधी हुई रही। अफगानिस्तान को पहली सफलता दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मिली। मुजीब उर रहमान ने पथुम निसांका को क्लीन बोल्ड कर दिया। निसांका 10 गेंद पर 10 रन ही बना सके। वहीं श्रीलंका को दूसरा झटका राशिद खान ने दिया। उन्होंने आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुसल को गुरबाज के हाथों कैच करा दिया। कुसल मेंडिस ने 27 गेंद पर 25 रन बनाए। इस दौरान दो चौके और एक सिक्स लगाया।
इसके बाद धनंजया डी सिल्वा और चरित असालंका ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े। लेकिन तभी राशिद खान ने चरित असालंका को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट कर दिया। असालंका 18 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने एक चौका लगाया। इसके बाद क्रीज़ पर भानुका राजपक्षे आए और उन्होंने डी सिल्वा के साथ मिलकर धीरे-धीरे लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया।
टीम को जीत के लिए जब मात्र 3 रनों की जरूरत थी तब राजपक्षे मुजीब की गेंद पर रहमानुल्ला गुरबाज को कैच दे बैठे। राजपक्षे ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने दो और मुजीब उर रहमान ने दो विकेट चटकाया।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता।
रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.