Live
Search
Home > क्रिकेट > T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान संभालेंगे अफगानिस्तान की कमान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें स्क्वाड

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान संभालेंगे अफगानिस्तान की कमान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें स्क्वाड

T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. राशिद खान इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. देखें स्क्वाड...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 31, 2025 16:33:14 IST

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.  यही टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलेगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक गई थी. ऐसे में इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान शानदार प्रदर्शन करके अपना दमखम दिखाना चाहेगी.

स्क्वाड की बात करें, तो अफगानिस्तान की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी, ऑफ-स्पिनर मुजीब उर रहमान, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को शामिल किया गया है. फारूकी और नायब दोनों खिलाड़ियों को अक्टूबर में बांग्लादेश के व्हाइट बॉल क्रिकेट दौरे से बाहर रखा गया था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हुई है.

नवीन उल हक की वापसी

अफगानिस्तान की स्क्वाड में मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है. इसकी वजह से मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को मौका नहीं मिल पाया. उन्हें रिजर्व टीम में रखा गया है. अफगानिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों में गजनफर के अलावा एजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी भी शामिल हैं. इसके अलावा नवीन उल हक कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. सितंबर में एशिया कप में भी वह चोट के कारण बाहर हो गए थे. नवीन ने अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में खेला था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

अफगानिस्तान ने साल 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ऐसा पहली बार हुआ था, जब अफगानिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इतनी दूर तक पहुंची थी. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था. हमें बीते समय की बेहतरीन यादें संजोकर रखनी चाहिए और इस साल एशियाई परिस्थितियों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है. वेस्ट इंडीज टीम की मेजबानी हमें अपनी टीम संयोजन को और बेहतर बनाने और विश्व कप के लिए पर्याप्त तैयारी करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है.’

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इससे पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 19 से 22 जनवरी तक चलेगी. टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और कनाडा के साथ रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड

टीम: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शहीदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान. 

रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी.

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान संभालेंगे अफगानिस्तान की कमान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें स्क्वाड

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप में राशिद खान संभालेंगे अफगानिस्तान की कमान, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें स्क्वाड

T20 World Cup 2026: अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है. राशिद खान इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम की कप्तानी करेंगे। इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है. देखें स्क्वाड...

Written By: Ankush Upadhyay
Last Updated: December 31, 2025 16:33:14 IST

T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का एलान कर दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में स्टार लेग स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे.  यही टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज भी खेलेगी. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया. अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक गई थी. ऐसे में इस मेगा इवेंट में अफगानिस्तान शानदार प्रदर्शन करके अपना दमखम दिखाना चाहेगी.

स्क्वाड की बात करें, तो अफगानिस्तान की टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फजल हक फारूकी, ऑफ-स्पिनर मुजीब उर रहमान, ऑलराउंडर गुलबदीन नायब और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक को शामिल किया गया है. फारूकी और नायब दोनों खिलाड़ियों को अक्टूबर में बांग्लादेश के व्हाइट बॉल क्रिकेट दौरे से बाहर रखा गया था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनकी वापसी हुई है.

नवीन उल हक की वापसी

अफगानिस्तान की स्क्वाड में मुजीब उर रहमान को शामिल किया गया है. इसकी वजह से मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर को मौका नहीं मिल पाया. उन्हें रिजर्व टीम में रखा गया है. अफगानिस्तान के रिजर्व खिलाड़ियों में गजनफर के अलावा एजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी भी शामिल हैं. इसके अलावा नवीन उल हक कंधे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं. सितंबर में एशिया कप में भी वह चोट के कारण बाहर हो गए थे. नवीन ने अफगानिस्तान के लिए आखिरी बार दिसंबर 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में खेला था.

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने क्या कहा?

अफगानिस्तान ने साल 2024 में हुए पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. ऐसा पहली बार हुआ था, जब अफगानिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट में इतनी दूर तक पहुंची थी. इस वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमों को हराया था. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ नसीब खान ने कहा, टी20 वर्ल्ड कप के पिछले एडिशन में अफगानिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा था. हमें बीते समय की बेहतरीन यादें संजोकर रखनी चाहिए और इस साल एशियाई परिस्थितियों में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में और भी बेहतर नतीजों की उम्मीद है. वेस्ट इंडीज टीम की मेजबानी हमें अपनी टीम संयोजन को और बेहतर बनाने और विश्व कप के लिए पर्याप्त तैयारी करने का एक शानदार अवसर प्रदान करती है.’

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी से होगी. इससे पहले अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जो 19 से 22 जनवरी तक चलेगी. टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम 8 फरवरी को चेन्नई में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. अफगानिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, यूएई और कनाडा के साथ रखा गया है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान की स्क्वाड

टीम: राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, अब्दुल्ला अहमदजई, सेदिकुल्लाह अटल, फजलहक फारूकी, रहमानुल्लाह गुरबाज, नवीन उल हक, मोहम्मद इशाक, शहीदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, दरविश रसूली, इब्राहिम जादरान. 

रिजर्व: एएम गजनफर, इजाज अहमदजई और जिया उर रहमान शरीफी.

MORE NEWS