India News (इंडिया न्यूज), Cricket World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं। दूसरी ओर अफगानिस्तान की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी के हाथों में है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान की टीम ने इब्राहिम जादरान की शानदार शतकीय पारी की मदद से 291 बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य मिला है।
गुरबाज के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे इब्राहिम जादरान ने शानदार खेल दिखाते हुए शतकीय पारी खेली। एक ओर अफगानिस्तान के बल्लेबाज आउट होते जा रहे थे। वहीं, दूसरी ओर जादरान क्रीज पर डटे हुए थे। इसके साथ ही वह अफगानिस्तान की ओर से विश्व कप में शतकीय पारी खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।अपनी पारी के दौरान जादरान ने 143 गेंदों का सामना कर 129 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और 3 छक्के जड़े।
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे राशिद खान ने अपनी छोटी आतिशी पारी खेली। इस दौरान राशिद खान ने 18 गेंदों का सामना कर टीम के लिए जरुरी 35 रन की पारी खेली। इस दौरान राशिद ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े। जादरान और राशिद के बीच 28 गेंदों पर 58 रनों की साझेदारी हुई।
PM Modi Writes A Letter To Ashwin: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अश्विन…
India News (इंडिया न्यूज), MP Crime News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 37 साल…
India News (इंडिया न्यूज), Sultanpur Rape Case: आए दिन महिलाओं के साथ हो रही वारदातों…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: झुंझुनूं में एक बार फिर एक निजी अस्पताल पर इलाज…
India News (इंडिया न्यूज़),PV Sindhu Wedding: विश्व प्रसिद्ध लेकसिटी उदयपुर में एक और शाही शादी…
Viral Video: वायरल वीडियो में शख्स अनार को मुंह में रखता है और फिर माचिस…