India News(इंडिया न्यूज), IPL 2025 Mega Auction: बुधवार को बीसीसीआई की बैठक हुई जिसमें आईपीएल के आने वाले सीजन को लेकर अहम फैसले लिए गए। बता दें कि आईपीएल 2025 का आयोजन अप्रैल में होगा लेकिन इससे पहले कई टीमों के मालिकों ने अपनी राय खुलकर बताई है कि उन्हें कैसे तरीके के बदलाव चाहिए और इससे प्लेयर्स को क्या फायदा मिलेगा। इस बैठक में केकेआर के मालिक शाहरुख, पंजाब किंग्स के सह मालिक नेस वाडिया और एसआरएच की मालकिन काव्या मारन भी मौजूद था बाकी लोगों ने ऑनलाइन इस मीटिंग को जॉइन किया था। इस बीच हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं कि जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उसे लेकर क्या बीसीसीआई कोई बदलाव लाने वाली है।
Evil Eye: इन राशियों को लगती है सबसे ज्यादा नजर, इस उपाय से रहेंगे सुरक्षित
बैठक के दौरान सबसे अहम मुद्दा रिटेंशन का रहा। सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन ने कहा कि रिटेंशन में विदेशी खिलाड़ियों की संख्या सीमित नहीं होनी चाहिए। कुछ अन्य फ्रेंचाइजी भी इससे सहमत हैं। इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा हुई कि क्या मेगा ऑक्शन के दौरान राइट टू मैच का विकल्प होना चाहिए, क्या टीमों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की खोज करने और उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए। इसके अलावा बड़ी नीलामी कितने साल बाद होनी चाहिए और इसमें पर्स कितना होना चाहिए, ये भी बैठक के कुछ अहम बिंदु रहे। इस बीच शाहरुख और नेस वाडिया में बहसबाजी भी देखने को मिली।
Paris Olympic में भारत के लिए बुरी खबर, मैच से पहले इस स्टार खिलाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
बता दें कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन करना होता है। बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज करना होता है।
हालांकि सभी जानते हैं कि जो टीमें कमजोर हैं वे मेगा नीलामी की मांग करती हैं ताकि वे अगली नीलामी में कुछ बड़े और प्रसिद्ध खिलाड़ियों को खरीद सकें, जबकि जो टीमें पहले से ही मजबूत हैं वे छोटी नीलामी चाहती हैं ताकि उन्हें अपने खिलाड़ियों को रिलीज न करना पड़े।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.