संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों के सीरीज के दूसर मुकाबले में रोमांचक मैच देखने को मिला इस मैच को इंडिया ने 6 विकेट से जीत कर सीरीज में शानदार वापसी की। वर्षा बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आठ ओवर में पांच विकेट पर 90 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने 7.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत, दोनों को ही मौका दिया गया था। बता दें इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। ऐेसे मे सीरीज में बने रहने के लिए इंडिया को दूसरा मुकाबला जीतना बेहद जरूरी था। खास बात ये है कि जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा औऱ दिनेश कार्तिक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब प्यार दे रहे हैं।
For his match-winning knock in the chase in the second #INDvAUS T20I, #TeamIndia captain @ImRo45 bags the Player of the Match award. 👏 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/xihAY6wCA3
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की एक तस्वीर हाल में काफी वायरल हुई थी जिसमें वह विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़े नजर आ रहे थे। हालांकि यह एक मजाकिया तौर पर किया गया काम था लेकिन फोटो काफी यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर की। अब रोहित ने इसी धुरंधर बल्लेबाज को गले से लगा लिया।दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में विजयी चौका जड़ा। उन्होंने डैनियल सैम्स के पारी के 8वें (मैच के मुताबिक आखिरी) ओवर की पहली गेंद पर लाजवाब छक्का जड़ा। फिर अगली ही गेंद को डीप मिड-विकेट में खेलते हुए विजयी चौका लगा दिया। जैसे ही दिनेश कार्तिक ने विजयी चौका जड़ा, दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान रोहित शर्मा दौड़ते हुए गए और उन्हें गले से लगा लिया। इस वीडियो को बीसीसीआई ने भी शेयर किया है।
Captain @ImRo45's reaction ☺️
Crowd's joy 👏@DineshKarthik's grin 👍
🎥 Relive the mood as #TeamIndia sealed a series-levelling win in Nagpur 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/LyNJTtl5L3 pic.twitter.com/bkiJmUCSeu
— BCCI (@BCCI) September 23, 2022
बता दे रोहित शर्मा का एक वीडियो पिछले मैच के दौरान काफी वायरल हुआ था। वीडियो में रोहित शर्मा विकेटकीपर और सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का गला पकड़ते हुए नजर आए थे। हालांकि यह फनी वीडियो भी लग रहा था लेकिन इसे कई यूजर्स ने अलग-अलग कैप्शन से शेयर किया था।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर में इस मुकाबले में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 रन बनाए और जीत दिलाकर नाबाद लौटे। रोहित ने 20 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के जड़े। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। स्पिनर अक्षर पटेल ने दो विकेट अपने नाम किए।
Your father when he catches you smoking at the local tapri pic.twitter.com/A8x1q0eWeY
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) September 20, 2022
ये भी पढ़ें – India vs Australia: मैदान पर दिनेश कार्तिक पर गुस्सा उतारते दिखे रोहित शर्मा, वीडियो हो रहा वायरल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.