इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Ahmedabad Franchisee New Name Gujarat Titans: आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होना है। इस मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल की नई टीम अहमदाबाद ने अपने आधिकारिक नाम की घोषणा कर दी है।
अहमदाबाद की टीम ने अपना आधिकारिक नाम गुजरात टाइटंस रखा है। गुजरात टाइटंस की टीम ने ऑक्शन से पहले भारत के स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को रिटेन किया है।
गुजरात टाइटंस के आधिकारिक नाम का ऐलान स्टार स्पोर्ट्स पर बुधवार को किया गया। कुछ दिन पहले से ये ख़बरें सामने आ रही थी की इस टीम का नाम अहमदाबाद टाइटंस रखा जाएगा। लेकिन अहमदाबाद ने इन सभी अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए अपनी टीम का नाम गुजरात टाइटंस रखा।
गुजरात टाइटंस के नाम की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स पर की जाने के बाद गुजरात टाइटंस के ट्विटर हैंडल पर भी की गई। गुजरात टाइटंस ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपना पहला पोस्ट ट्वीट किया और उसमें लिखा ‘ शुभ आरम्भ ‘। इससे पहले 2016 और 2017 में भी आईपीएल में गुजरात की टीम आई थी। उस बार इस टीम का नाम गुजरात लायंस रखा गया था और टीम की कप्तानी सुरेश रैना को सौंपी गई थी। उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 में अच्छा प्रदर्शन किया था।
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। उन्होंने 15 करोड़ रूपए देकर हार्दिक को अपनी टीम में शामिल किया है। हार्दिक के साथ साथ अहमदाबाद टाइटंस ने अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को भी 15 करोड़ देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है।
इसके अलावा भारत के युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को भी 7 करोड़ रूपए की राशि देकर टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक को पहली बार किसी आईपीएल टीम का कप्तान बनाया गया है। इससे पहले उन्हें मुंबई की टीम ने रिलीज़ किया था। अब इन तीन खिलाडियों को खरीदने के बाद गुजरात टाइटंस के पर्स में 53 करोड़ रूपए बचे हैं।
Ahmedabad Franchisee New Name Gujarat Titans
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…