इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Ajaz Patel 10 Wicket Haul Create History : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन से ही भारतीय टीम का दबदबा रहा। पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 325 रन बनाए।
लेकिन इस पारी में भारतीय बल्लेबाजी से ज्यादा चर्चा न्यूजीलैंड के एक स्पिन गेंदबाज की हुई। भारत में जन्मे एजाज पटेल ने इस मैच की पहली पारी में भारत के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट कर दिया और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिम लेकर और अनिल कुंबल के बाद एजाज एक पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
जिसकी वजह से आज एजाज पटेल का नाम हर किसी की जुबान पर है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पटेल ने जो किया है, वह दशकों में एक बार होता है। एक अकेला गेंदबाज पूरी विरोधी टीम को आउट कर दे तो करिश्मा ही कहा जाएगा।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही। टीम ने बिना विकेट खोए 80 रन जोड़ लिए। जिससे यह लग रहा था कि शायद ही अब इस जोड़ी को कोई तोड़ पाए। उसके बाद एजाज पटेल का टाइम शुरू हुआ। 28वें ओवर में पटेल ने सबसे पहले गिल को अपना शिकार बनाया। गिल ने 44 रन बनाए।
अगले ही ओवर में जब पटेल गेंदबाजी करने आए तो उनके सामने भारत की दीवार चेतेश्वर पुजारा थे। पटेल की गेंद का पुजारा के पास कोई जवाब नहीं था। पुजारा ने आगे बढ़कर पटेल को बड़ा हिट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद बैट के नीचे से निकलकर आॅफ स्टंप को ले उड़ी।
पुजारा के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आए। जो इस मैच का सबसे विवादित विकेट रहा। एजाज की गेंद पर फील्ड अंपायर ने विराट कोहली को आउट करार दे दिया। जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया।
जिसमें साफ नजर आया कि गेंद पहले कोहली के बल्ले से टकराई थी फिर पैड से। लेकिन अंपायर को फैसला बदलने लायक कोई सबूत नहीं मिला और कोहली को आउट करार दिया। जिससे विराट कोहली काफी नाराज होकर ग्राउंड से बाहर चले गए। बाद में अंपायर के इस फैसले का कई पूर्व खिलाड़ियों ने विरोध किया।
दो गेंद पर लगातार विकेट लेने के बाद एजाज पटेल हैट्रिक लेने में सफल नहीं रहे। कोहली के आउट होने के बाद पिछले मैच के शतकवीर श्रेयर अय्यर बल्लेबाजी करने उतरे। अय्यर और अग्रवाल के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद 48वें ओवर में अय्यर को पटेल ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडल के हाथों कैच कराया।
अय्यर के आउट होने के बाद एक बार फिर साहा और मयंक अग्रवाल के बीच अर्द्धशतकीय पारी की साझेदारी हुई। जो न्यूजीलैंड के लिए खतरा बनती जा रही थी। इस साझेदारी को भी पटेल ने तोड़ा और पारी का अपना पांचवा विकेट झटका। इस वक्त भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 224 रन था।
साहा को आउट करने के बाद रविचंद्रन अश्विन पटेल का अगला शिकार बने। जिस तरह पुजारा और कोहली 0 पर आउट हुए, रविचंद्रन अश्विन भी कुछ वैसी ही किस्मत लेकर आए थे। पहली ही गेंद पर पटेल ने अश्विन को बोल्ड कर दिया।
अश्विन के आउट होने के बाद अक्षर पटेल ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शानदार बैटिंग की। दोनों ने मिलकर एक साथ 60 से ज्यादा रन जोड़े। इस साझेदारी को भी पटेल ने तोड़ा। 100वें ओवर की पांचवीं गेंद पर पटेल ने शतकवीर मयंक अग्रवाल को 150 के निजी स्कोर पर ब्लंडल के हाथों कैच कराया। जिसके बाद लगने लगा कि शायद अब पटेल 10 विकेट झटक सकते हैं।
सातवीं विकेट मयंक अग्रवाल के तौर पर गिरी। उसके बाद आठवीं विकेट अक्षर पटेल के तौर पर गिरी। अक्षर पटेल ने 128 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। पटेल के आउट होने पर भारतीय फैन्स को डर सताने लगा कि एजाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
321 के स्कोर पर एजाज पटेल ने जयंत यादव को आउट किया। यह भारतीय पारी का नौवां विकेट था। जिसके बाद एजाज पटेल अब जिम लेकर और अनिल कुंबले की बराबरी करने से बस एक विकेट दूर थे।
नौ विकेट गिरने के बाद हर किसी को एजाज पटेल के रिकॉर्ड बनाने का इंतजार था। 110वें ओवर में पटेल की एक टॉस्ड अप गेंद को मोहम्मद सिराज ने क्रॉस द लाइन जाकर खेला। नतीजा टॉप एज लगा और गेंद हवा में। जब तक गेंद हवा में रही हर किसी की सांसें थम गई।
उसके बाद एक और भारतवंशी कीवी क्रिकेटर रचिन रवींद्र गेंद को पकड़ने के लिए आगे आए। रवींद्र ने सिराज का कैच पकड़ा और पूरा स्टेडियम एजाज के सम्मान में उमड़ पड़ा। पटेल एक अनूठे क्लब में शामिल हो चुके थे। पटेल की इस खास उपलब्धि पर भारतीय ड्रेसिंग रूम में खड़े दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी तालियां बजाने लगे।
Read More : IND vs NZ 2nd Test Live Score Today न्यूजीलैंड की खराब शुरूआत, गंवाए 2 विकेट
Read More : IND vs SA T20 Series Postpone भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज 17 दिसंबर होगी शुरू
Also Read : IND vs NZ 2nd Test 2nd Day Live Score 325 पर आलआउट हुआ भारत एजाज पटेल ने लिए सभी विकेट
High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…
India News (इंडिया न्यूज)Pappu Yadav Announced Patna Bandh: बिहार के पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर…
India News (इंडिया न्यूज)Maha Kumbh Mela 2025: प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ मेला…
Mobile Recharge: ट्राई ने रिचार्ज नियमों में बदलाव किया है। वॉइस कॉल और SMS इस्तेमाल…
India News (इंडिया न्यूज) Mangla Pashu Bima Yojana: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश के…
Iran News: ईरान ने अपने सख्त इंटरनेट प्रतिबंधों में ढील देते हुए मेटा के मैसेजिंग…