Live
Search
Home > क्रिकेट > Sanju Samson: संजू सैमसन पर संकट! अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव से की बड़ी अपील

Sanju Samson: संजू सैमसन पर संकट! अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव से की बड़ी अपील

Sanju Samson: इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में अभी तक संजू सैमसन ने कुछ खास कमाल नहीं किया है. ये भारत के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. अब संजू सैमसन को लेकर अजिंक्य रहाणे ने बड़ी बात कह दी है. जानिए उन्होंने क्या बोला.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 27, 2026 15:12:21 IST

Mobile Ads 1x1

Ajinkya Rahane On Sanju Samson: अगले महीने यानी कि फरवरी से टी 20 वर्ल्डकप शुरू होने वाला है. इसलिए भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों पर पैनी नजर है. भारत-न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टी 20 में कई खिलाड़ी अपने फॉर्म में वापस आ रहे हैं. वहीं कुछ खिलाड़ी अपने फॉर्म को लेकर संघर्ष करते दिख रहे हैं. संजू सैमसन को भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शीर्ष क्रम पर फिर से शामिल किया गया है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है. अब अंजिक्य रहाणे ने गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव से संजू सैमसन को लेकर अपील की है. 

अजिंक्य रहाणे ने तिलक वर्मा की वापसी पर क्या बोला?

तिलक वर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. ये खबर संजू सैमसन के लिए किसी खतरे से कम नहीं है. इस पर अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘जब तिलक वर्मा वापसी करेंगे, तो मेरी नजर में ईशान किशन बाहर बैठेंगे. संजू सैमसन को मैं अगले दो T20I में रन न बनाने पर भी सपोर्ट करूंगा. उन्हें बस खुद पर भरोसा करने की जरूरत है. उनके पास गेम और काबिलियत है. कभी-कभी इस फॉर्मेट में आपका खेल खराब दिख सकता है, लेकिन कोई बात नहीं.’

संजू सैमसन को सपोर्ट करने को कहा

अजिंक्य रहाणे ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की संजू सैमसन को अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म हासिल करने में मदद करने में बड़ी भूमिका है. टीम प्रबंधन उनकी मदद करे. उन्होंने न्यूज 18 से बोला, ‘संजू सैमसन पर यह दबाव होगा क्योंकि वह मूल रूप से अभिषेक शर्मा की बराबरी करने की कोशिश कर रहे हैं, संजय सैमसन के लिए एकमात्र उपाय है अपनी खेल योजना पर टिके रहना और खुद पर भरोसा रखना है.’

अगले दो मैचों में सैमसन को साबित करना होगा

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी वापसी से टीम के प्रबंधन को अब तक प्रभावित किया है, जिससे सैमसन के बल्ले से खराब प्रदर्शन जारी रहने की स्थिति में उनकी जगह पर सवालिया निशान लग गया है. सैमसन का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बड़ा स्कोर बनाना होगा, जो 29 और 31 जनवरी को खेले जाएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा, नहीं तो तिलक वर्मा को भी आजमान का प्रयास किया जाएगा. 

MORE NEWS