ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने मंगलवार को अपने 16 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. वह भारत के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलना बंद कर देंगी. इस सीरीज में हीली तीन वनडे, तीन टी20 और एकमात्र टेस्ट मैच खेलेंगी और अपने करियर का अंत घरेलू दर्शकों के सामने करेंगी. उनके संन्यास की खबर के बाद उनके पिता और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पोस्ट किया है.
हीली के संन्यास की खबर पर क्रिकेट जगत और उनके साथी खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी. उनके साथी और ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हीली के इंग्लैंड के खिलाफ शतक की तस्वीर शेयर कर उनके करियर का जश्न मनाया और लिखा, “Proud of ya”. ‘यानी तुम पर गर्व है.’

2023 में हुई थी दोनों की शादी
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और मिचेल स्टार्क की लव स्टोरी क्रिकेट फील्ड के साथ ही गहरी फ्रेंडशिप में बदल गई थी. दोनों लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2023 में शादी के बंधन में बंधे. शादी की रस्में बेहद निजी और परिवार तक ही सीमित रखी गईं, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे. एलिसा के अपने करियर में व्यस्त रहने के बावजूद हमेशा मिचेल का सपोर्ट मिला वहीं मिचेल ने भी हीली की उपलब्धियों पर गर्व जताया.
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने भी की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने भी हीली की तारीफ की और कहा कि उन्होंने महिला क्रिकेट को बहुत आगे बढ़ाया है. उन्होंने यह भी कहा कि हीली एक बेहतरीन खिलाड़ी और कप्तान रही हैं और भविष्य में वह एक शानदार क्रिकेट कमेंटेटर बन सकती हैं. एलिसा हीली का करियर क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा यादगार रहेगा और उनके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा.