Sania Shoaib’s The Mirza Malik Show:  इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। कारण साफ है उनके रिश्ते को लेकर हजारों तरह की बातें सोशल मीडिया पर पढ़ने को मिल रही हैं। बता दें चर्चाएं ये भी हैं कि कपल जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। ऐसें में ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर फैंस राहत की सांस ले रहे है, तो कुछ पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं.

‘मिर्जा मलिक शो’

बता दें पिछले दिनों पाकिस्तानी मीडिया से ऐसी खबरें मिलीं की सानिया और शोएब के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. तभी सानिया मिर्जा के एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने इन खबरों को और हवा दे दी. पोस्ट में उन्होंने दिल टूटने की ओर इशारा किया था. इनके तालक को लेकर किसी तरह की पुष्टि की जाती उससे पहले अब उनके नए शो ‘द मिर्जा मलिक शो’ की रिलीज को लेकर अपडेट सामने आ गया है.

 

साथ में दिखें सानिया और शोएब

UrduFlix नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘द मिर्जा मलिक शो’ का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर में सानिया और शोएब साथ में दिख रहे हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है- ‘द मिर्जा मलिक शो’ जल्द ही Urduflix पर रिलीज होने वाला है. बता दें कि इससे पहले मार्च 2022 को शोएब ने ‘द मिर्जा मलिक शो’ की अनाउंसमेंट की थी. उन्होंने UrduFlix को टैग करते हुए बताया कि वो और सानिया मिर्जा UrduFlix पर ‘द मिर्जा मलिक शो’ लेकर आ रहे हैं.

‘प्रैंक हो गया 1.5 बिलियन लोगों के साथ मजाक हो गया’

अब उनके नए शो की खबर से जहां कुछ लोग कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. वहीं कुछ ने इनके तलाक की अफवाहों को पब्लिसिटी स्टंट बताया है. एक यूजर ने लिखा, ‘प्रैंक हो गया 1.5 बिलियन लोगों के साथ मजाक हो गया’. एक ने लिखा, ‘तलाक की खबरें पब्लिसिटी के मकसद से’. वहीं कुछ लोगों ने इनके साथ आने पर खुशी जाहिर की है और शो के लिए एक्साइटमेंट.

ये भी पढ़ें – US War Plane Crash: अमेरिका में एयरशो के दौरान आपस में टकराए 2 वॉर प्लेन, लगा भीषण आग