Live
Search
Home > क्रिकेट > Anil Kumble Love Story: प्यार की ‘पिच’ पर शादीशुदा युवती से बोल्ड हुए क्रिकेटर की लव स्टोरी, प्यार के लिए कोर्ट तक पहुंचा खिलाड़ी

Anil Kumble Love Story: प्यार की ‘पिच’ पर शादीशुदा युवती से बोल्ड हुए क्रिकेटर की लव स्टोरी, प्यार के लिए कोर्ट तक पहुंचा खिलाड़ी

Anil Kumble Love Story: अनिल कुंबले सिर्फ अपने क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक और चीज के लिए जानें जाते हैं वो है चेतना रामतीर्थ से शादी.अनिल कुंबले की लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

Written By: Divyanshi Singh
Edited By: Mukul Chadha
Last Updated: 2026-01-07 12:08:20

Anil Kumble Love Story: अनिल कुंबले को अक्सर इंडियन क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान स्पिनर माना जाता है. अनिल कुंबले इंडिया के लिए ऑल-टाइम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले और सभी गेम फॉर्मेट में दुनिया में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. इस महान स्पिनर ने अपने शानदार इंटरनेशनल करियर में 401 मैचों में 956 विकेट लिए हैं. उनकी महानता को इस बात से समझा जा सकता है कि वह एक टेस्ट इनिंग में दस विकेट लेने वाले अकेले इंडियन बॉलर हैं. उन्होने ये कारनामा 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. लेकिन अनिल कुंबले सिर्फ अपने क्रिकेट रिकॉर्ड नहीं बल्कि एक और चीज के लिए जानें जाते हैं वो है चेतना रामतीर्थ से शादी. अनिल कुंबले और चेतना रामतीर्थ की लव स्टोरी पर किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है.

कौन हैं चेतना रामतीर्थ?

अनिल कुंबले ने चेतना रामतीर्थ नाम की महिला से शादी की है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चेतना एक लिटरेचर स्कॉलर हैं. उन्होंने एक जाने-माने कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में पोस्टग्रेजुएट डिग्री हासिल की है.अनिल कुंबले से जब चेतना मिली थी तो वो एक शादी में थी. अपनी पहली शादी में कुछ साल होममेकर रहने के बाद उन्होंने काम करने का फैसला किया और ट्रांस-ओशनिक ट्रैवल्स नाम की एक ट्रैवल एजेंसी जॉइन कर ली. हालांकि अनिल कुंबले से शादी के बाद चेतना ने कथित तौर पर अपना ध्यान अपने बच्चों पर लगा दिया और एक बार फिर होममेकर बनने का फैसला किया.

 शादीशुदा औरत से प्यार 

जब चेतना रामतीर्थ ट्रांस-ओशनिक ट्रैवल्स में काम कर रही थीं तो उनकी मुलाकात इंडियन क्रिकेटर अनिल कुंबले से हुई. कुंबले चेतना की पर्सनैलिटी से बहुत इम्प्रेस हुए और थोड़ी देर की बातचीत के बाद दोनों दोस्त बन गए. जैसे-जैसे समय बीता चेतना और कुंबले अक्सर मिलते थे और अपनी-अपनी मुश्किलों के बारे में खुलकर बात करते थे. यह तब हुआ जब चेतना ने उन्हें अपनी मुश्किलों भरी शादी के बारे में बताया.

एक बेटी की मां थी चेतना 

बता दें कि चेतना की पहली शादी एक स्टॉकब्रोकर से हुई थी. शादी के बाद चेतना एक लड़की की मां भी बनीं. हालांकि चेतना की शादी ठीक से नहीं चल रही थी और वह इसके बारे में अपने दोस्त कुंबले से बात करती रहती थीं. इसके बाद उन्होने अपने पति से अलग होने का फैसला किया. इसके बाद चेतना ने तलाक के लिए अर्जी दी इस दौरान अनिल कुंबले ने हर कदम पर उनका साथ दिया. 

अनिल को चेतना से पहली बार देखते ही प्यार हो गया था लेकिन उन्होने कभी भी चेतना को मैनिपुलेट नहीं किया बल्कि वह बस उनके साथ खड़े रहें. चेतना रामतीर्थ को 1998 में अपने पहले पति से तलाक मिल गया . तलाक के बाद चेतना ने फिर कभी शादी के बारे में नहीं सोचने का फैसला किया. हालांकि जब अनिल कुंबले ने उसे अपनी फीलिंग्स बताईं तो चेतना कंफ्यूजन में पड़ गई.

1999 में कुबंले से की शादी 

चेतना के लिए यह एक मुश्किल पल था क्योंकि वह एक मुश्किल शादी से बाहर आई थी लेकिन वह यह भी जानती थी कि कुंबले एक सच्चे इंसान हैं और वह उन पर भरोसा करना चाहती थी. कुंबले के शादी के प्रपोजल के बारे में थोड़ा सोचने के बाद चेतना ने आखिरकार हां कह दिया और दोनों ने तलाक के एक साल बाद 1999 में शादी कर ली.

बेटी के लिए लड़ी कानूनी लड़ाई

तलाक के बाद भी चेतना की मुश्किलें खत्म नहीं हुई. उन्होने अपने पहले शादी से हुई बेटी आरुणी की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी. तब भी कुंबले उनके साथ खड़े रहें. यह एक मुश्किल स्थिति थी क्योंकि चेतना ने अपने एक्स-हस्बैंड से तलाक के तुरंत बाद कुंबले से शादी कर ली थी जिसने कथित तौर पर कस्टडी की लड़ाई में एक बड़ी भूमिका निभाई. हालाकि कुंबले की इमेज ने कानूनी लड़ाई में एक बड़ी भूमिका निभाई. कोर्ट ने आखिरकार आरुणी की कस्टडी चेतना और कुंबले को दे दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के कुछ सालों बाद अनिल कुंबले और चेतना रामतीर्थ के दो बच्चे हुए एक बेटी जिसका नाम स्वस्ति और एक बेटा जिसका नाम मायास है.

कुंबले के लिए ये सब इतना आसान नहीं था उन्हें एक शादीशुदा औरत से प्यार करने और उसके तलाक के बाद उससे शादी करने के लिए काफी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी. हालांकि उन्होंने इस नेगेटिविटी पर कभी ध्यान नहीं दिया और साबित कर दिया कि मैदान पर और मैदान के बाहर कोई भी उन्हें डरा नहीं सकता.

MORE NEWS

 

Home > क्रिकेट > Anil Kumble Love Story: प्यार की ‘पिच’ पर शादीशुदा युवती से बोल्ड हुए क्रिकेटर की लव स्टोरी, प्यार के लिए कोर्ट तक पहुंचा खिलाड़ी

Archives

More News