होम / Anil Kumble Statement टीम से अलग होना केएल राहुल का फैसला, पंजाब करना चाहता था रिटेन

Anil Kumble Statement टीम से अलग होना केएल राहुल का फैसला, पंजाब करना चाहता था रिटेन

India News Editor • LAST UPDATED : December 1, 2021, 4:28 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 

Anil Kumble Statement : पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है। वहीं केएल राहुल के रिटेन न करने पर पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले का बयान सामने आया है। कुंबले ने कहा कि टीम प्रबंधन राहुल को रिटेन करना चाहता था लेकिन राहुल मेगा आक्शन में जाना चाहते थे। हम उन्हें टीम के साथ लंबे समय तक देखना चाहते थे।

इसलिए ही उन्हें दो साल पहले टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन टीम से उनके जाने के बाद उन्हें रिटेन नहीं किया है। और उनके फैसला का सम्मान करते हुए उन्हें रिलीज कर दिया था। वहीं राहुल के टीम से जाने के बाद अब मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। (Anil Kumble Statement)

मयंक अग्रवाल हो सकते अगले कप्तान (Anil Kumble Statement)

 

पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने मयंक अग्रवाल को टीम का कप्तान बनाने के संकेत दिए हैं। बता दें कि पंजाब किंग्स ने मयंक को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं कुंबले ने मयंक अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि मयंक में टीम की नेतृत्व करने की क्षमता है। वह पिछले काफी लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं। मेंने अपने दो साल से कार्यकाल में उसे काफी अच्छा करते देखा है।

लखनऊ से जुड़ सकते हैं राहुल (Anil Kumble Statement)

वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ टीम के साथ बतौर कप्तान जुड़ सकते हैं। बता दें कि लखनऊ और अहमदाबाद दोनों नई टीमों को 25 दिसंबर तक अपने 3 खिलाड़ियों की लिस्ट देनी है। इन दो टीमों के पास रिटेन का आप्शन नहीं था। इसलिए ये टीमें तीन खिलाड़ियों को आक्शन से पहले टीम में शामिल कर सकती है। वहीं अगर राहुल किसी भी नई टीम के साथ नहीं जुड़ते हैं तो फिर मेगा आक्शन में टीमें उनपर पैसा खर्च करेंगी।

Also Read : Maninder Singh Praise Axar Patel अक्षर पटेल को सिखाने का मौका मिला तो उसे वर्ल्ड क्लास स्पिनर बना दूंगा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

JNU: मिलने आओ नहीं तो.., जेएनयू के प्रोफेसर ने छात्रा को भेजा अश्लील संदेश-Indianews
Israel Hamas War: पीएम नेतन्याहू जाएंगे जेल? जानें आईसीसी क्यों जारी करने वाला है अरेस्‍ट वारंट
पिता इरफान खान की पुण्यतिथि पर बेटे Babil Khan ने इतने रूपयों का किया दान, लोगों ने की तारीफ -Indianews
Prajwal Revanna Case: सेक्स स्कैंडल मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस से हुए निलंबित-Indianews
UK Board Results Declared: यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम किए घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट-Indianews
Rishi Kapoor की चौथी पुण्यतिथि पर नीतू कपूर ने किया याद, प्यारी तस्वीर शेयर कर लिखा इमोशनल नोट -Indianews
Telangana Board Results Out: तेलंगाना बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट हुए जारी, यहां देखें परिणाम-Indianews
ADVERTISEMENT