संबंधित खबरें
ओलंपिक्स 2028 के लिए खेल मंत्री ने भारतीय खेल संघों से बेहतर प्लानिंग और पारदर्शिता की अपील
उत्तर प्रदेश की टीम रणजी मैच खेलने पहुंची पटना, 23 जनवरी से मोईनुल हक स्टेडियम में होगा मुकाबला
रियान पराग, राहुल तेवतिया और चहल की तिकड़ी शनि ट्रॉफी 2025 में करेगी जलवा
सोनिका और कैटलिन नॉब्स की मदद से ओडिशा वॉरियर्स ने पेनल्टी शूटआउट में की जीत हासिल
अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ियों ने भारत में सांस्कृतिक धरोहर और आतिथ्य का किया गुणगान
विश्व चैंपियन बनने के बाद गुकेश का पहला बड़ा मुकाबला, नॉर्वे शतरंज 2025 में नाकामुरा से भिड़ंत
India News (इंडिया न्यूज), Anshuman Gaekwad Dies: पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। उनकी ब्लड कैंसर से लंबे समय तक लड़ने के बाद निधन हुई। अंशुमान गायकवाड़ ने आपने 12 साल के करियर में 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले। जिसमें उन्होंने 2 शतकों के साथ 1154 रन बनाए और 1983 में जालंधर में पाकिस्तान के खिलाफ 201 रन का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गायकवाड़ की सहायता के लिए 1 करोड़ का वचन दिया था। शाह ने इस चुनौतीपूर्ण अवधि के दौरान हार्दिक समर्थन देने के लिए गायकवाड़ के परिवार से सीधे संपर्क किया था।
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि अंशुमान गायकवाड़ जी को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा। वे एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
Shri Anshuman Gaekwad Ji will be remembered for his contribution to cricket. He was a gifted player and an outstanding coach. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2024
इसके साथ ही BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा कि अंशुमान गायकवाड़ के परिवार और मित्रों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। पूरे क्रिकेट जगत के लिए यह दुखद घटना है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
My deepest condolences to the family and friends of Mr Aunshuman Gaekwad. Heartbreaking for the entire cricket fraternity. May his soul rest in peace🙏
— Jay Shah (@JayShah) July 31, 2024
बता दें कि, BCCI ने एक प्रेस बयान में गायकवाड़ के परिवार को व्यापक सहायता का वादा किया। उनके ठीक होने की उम्मीद और विश्वास व्यक्त किया। 71 वर्षीय गायकवाड़ की गंभीर स्थिति को सबसे पहले इस साल की शुरुआत में पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने उजागर किया था। पाटिल ने बताया कि गायकवाड़ पिछले एक साल से अपनी बीमारी से बहादुरी से लड़ रहे हैं और लंदन में उनका इलाज चल रहा है। गौरतलब है कि अंशुमान गायकवाड़ ने 1997 और 1999 के बीच और 2000 में दो कार्यकालों में भारतीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया। उनकी कोचिंग में भारत 2000 चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता भी रहा। जब वह कोच थे, तब अनिल कुंबले ने टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया था।
ICC Test Rankings में जो रूट फिर बने नंबर वन, टी20 में चमके यशस्वी जायसवाल
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.