Arshdeep Singh Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी मजेदार खिलाड़ी माने जाते हैं. क्रिकेट के मैदान पर अपनी खतरनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नीदें उड़ाते हैं, जबकि सोशल मीडिया पर रील्स के जरिए फैंस को हंसाते हैं. अर्शदीप सिंह अक्सर अपने आसपास के लोगों को हंसाने की कोशिश करते रहते हैं. अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में जगह मिले या नहीं, लेकिन उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहती है. अब अर्शदीप सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में अर्शदीप एक बुजुर्ग महिला फैन के पैर छू रहे हैं. इसके बाद अर्शदीप उस महिला फैन के साथ फोटो भी खिंचवाते हैं. अर्शदीप सिंह के इस खास अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर फैंस इस वायरल वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
अर्शदीप ने छुए बुजुर्ग महिला के पैर
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्शदीप सिंह रास्ते से गुजर रहे होते हैं. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला अर्शदीप सिंह से मिलने के लिए आती है. इस पर अर्शदीप महिला को सबसे पहले ‘सत श्री अकाल’ कहते हैं. इसके बाद बुजुर्ग महिला फैन के पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं. इस पर बुजुर्ग महिला फैन भी बेहद खुश हो जाती हैं और अर्शदीप के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद देती हैं. इसके बाद अर्शदीप सिंह उस महिला फैन के साथ फोटो भी क्लिक करवाते हैं. अर्शदीप सिंह के इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके संस्कारों की तारीफ की जा रही है.
𝑹𝒂𝒃𝒃 𝒅𝒂 𝒃𝒂𝒏𝒅𝒂 🥹♥️
📹: IG/thecidhant#ArshdeepSingh pic.twitter.com/dsPIEQXYgL
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 4, 2026
विजय हजारे में अर्शदीप का कमाल प्रदर्शन
भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह शनिवार (3 जनवरी) विजय हजारे ट्रॉफी के जारी सीजन का अपना पहला मुकाबला खेला. अर्शदीप ने अपने पहले मुकाबले में ही पंजाब के लिए खेलते हुए सिक्किम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में 10 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 5 विकेट चटकाए. अर्शदीप को घातक गेंदबाजी के आगे सिक्किम के बल्लेबाज बेबस नजर आए. इस मैच में अर्शदीप सिंह के दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया.
11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे अर्शदीप
अर्शदीप सिंह का शेड्यूल अगले कुछ महीने तक काफी बिजी रहने वाला है. 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसमें अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का हिस्सा हैं. इसके बाद 21 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. फिर उसके सिर्फ 1 हफ्ते बाद टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी. वर्ल्ड कप के बाद अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स के लिए IPL में खेलते नजर आएंगे.