होम / खेल / ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, ICC ने Champions Trophy को लेकर किया बड़ा फैसला,पाक में पसरा मातम!

ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, ICC ने Champions Trophy को लेकर किया बड़ा फैसला,पाक में पसरा मातम!

BY: Divyanshi Singh • LAST UPDATED : December 13, 2024, 8:36 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, ICC ने Champions Trophy को लेकर किया बड़ा फैसला,पाक में पसरा मातम!

Champions Trophy 2025

India News (इंडिया न्यूज),Champions Trophy 2025: ICC के चेयरमैन बनते ही जय शाह ने एक ऐसा फैसला लिया है जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक याद रखेगा. दरअसल ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। अब टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

नहीं मिलेगा मुआवजा

बड़ी खबर ये है कि ICC पाकिस्तान को कोई अतिरिक्त पैसा या मुआवजा नहीं देगा। पाकिस्तान बोर्ड को उम्मीद थी कि उसे हाइब्रिड मॉडल के बदले करोड़ों रुपये मिलेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। ICC की बैठक में लिया गया ये फैसला रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC की बैठक में सबसे बड़ा फैसला ये है कि टीम इंडिया दुबई में सभी मैच खेलेगी।

कहां होगा फाइनल मुकाबला ?

अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे। मतलब अगर भारत-पाकिस्तान का फाइनल होता है तो मेजबान देश को दुबई में खेलने आना होगा।अगर टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल मैच लाहौर में होगा।

बड़ी खबर ये भी है कि 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में होगा। लेकिन यह सिर्फ लीग मैच के लिए है। अगर दोनों टीमें 2026 टी20 वर्ल्ड कप में नॉकआउट राउंड में पहुंचती हैं तो पाकिस्तान को मैच खेलने के लिए भारत आना होगा। आईसीसी ने पीसीबी को किसी भी तरह का मुआवजा देने से इनकार कर दिया है। हालांकि आईसीसी ने उसे 2027 में आईसीसी महिला ट्रॉफी देने पर सहमति जताई है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार  दे रहा है धमकी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार धमकी दे रहा था कि वह किसी भी कीमत पर हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होगा। वह बीसीसीआई से लिखित जवाब मांग रहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान क्यों नहीं आना चाहती। लेकिन अंत में नतीजा बीसीसीआई के पक्ष में रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आईसीसी की इस बैठक के बाद जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा। टूर्नामेंट के शुरू होने और खत्म होने की तारीख आ गई है लेकिन अभी शेड्यूल तय नहीं हुआ है।

सीएम योगी ने दिव्यांग होमगार्डों के आश्रितों की सुनी पुकार, भर्ती पर लगी रोक हटी

बॉलीवुड एक्टर ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कसा तंज, पुलिस करेगी ‘पुष्पा 2′ की सक्सेस में यूं करेगी खास मदद!

Tags:

Champions Trophy 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT