Live
Search
Home > क्रिकेट > Ashes : ‘चुप हो जा…’ बीच मैच में बेन स्टोक्स ने खोया आपा, फिर विरोधी के कंधे पर…

Ashes : ‘चुप हो जा…’ बीच मैच में बेन स्टोक्स ने खोया आपा, फिर विरोधी के कंधे पर…

एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच बहस देखने को मिली. रिपोर्ट की मानें तो बेन ने उन्हें चुप हो जाओ कहा था.

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 5, 2026 16:16:08 IST

Ben Stokes-Marnus Labuschagne News: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के दौरान दोनों देश के टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए. दरअसल, यह भिड़त खेल के दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच देखने को मिली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और यह भिड़त कैसे शुरू हुई.
5वें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन के आखिर में ट्रैविस हेड ने बेन स्टोक्स की बॉलिंग पर कई चौके लगाए जिसके बाद स्टोक्स थोड़ा फ्रस्टेट नजर आए. जब यह घटना हुई तो बेन हेड को कुछ कहते नजर आए. इसके बाद हेड ने भी उन्हें दो बातें कहीं. फिर स्टोक्स ने अंपायर से अपनी कैप वापस ली और लाबुशेन से भी कुछ कहने लगे. लाबुशेन ने भी अपनी जुबां पर कंट्रोल नहीं किया और उन्होंने भी बेन स्टोक्स को कुछ कह दिया.

बेन ने कहा- चुप हो जा…

हालांकि, बेन ने अपनी नाराजगी को कंट्रोल करते हुए मार्नस लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखा और उनसे बात की. लाबुशेन भी इसके बाद मुस्कुराते हुए नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स ने टकराव के दौरान लाबुशेन से “चुप हो जाओ” कहा था. इस बहस के तुरंत बाद, स्टोक्स ने अगले ओवर में लाबुशेन को आउट कर दिया था. लाबुशेन ने जैकब बेथल को कैच थमा दिया और 48 रन पर आउट हो गए.

सीरीज जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

सीरीज की बात करें तो एशेज सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता. दूसरा टेस्ट (ब्रिस्बेन) भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट भी (एडिलेड) ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीता. चौथा टेस्ट (MCG) इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता. पांचवां टेस्ट जारी है. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 384 रन बनाए, और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 166/2 रन बनाए वह 218 रन पीछे है.

MORE NEWS

Ashes : ‘चुप हो जा…’ बीच मैच में बेन स्टोक्स ने खोया आपा, फिर विरोधी के कंधे पर…

Written By: Satyam Sengar
Last Updated: January 5, 2026 16:16:08 IST

एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के दूसरे दिन के दौरान बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच बहस देखने को मिली. रिपोर्ट की मानें तो बेन ने उन्हें चुप हो जाओ कहा था.


Ben Stokes-Marnus Labuschagne News: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया (Australia vs England) के बीच सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के दौरान दोनों देश के टीम के खिलाड़ी आपस में भिड़ते नजर आए. दरअसल, यह भिड़त खेल के दूसरे दिन बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच देखने को मिली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और यह भिड़त कैसे शुरू हुई.
5वें एशेज टेस्ट के दूसरे दिन के आखिर में ट्रैविस हेड ने बेन स्टोक्स की बॉलिंग पर कई चौके लगाए जिसके बाद स्टोक्स थोड़ा फ्रस्टेट नजर आए. जब यह घटना हुई तो बेन हेड को कुछ कहते नजर आए. इसके बाद हेड ने भी उन्हें दो बातें कहीं. फिर स्टोक्स ने अंपायर से अपनी कैप वापस ली और लाबुशेन से भी कुछ कहने लगे. लाबुशेन ने भी अपनी जुबां पर कंट्रोल नहीं किया और उन्होंने भी बेन स्टोक्स को कुछ कह दिया.

बेन ने कहा- चुप हो जा…

हालांकि, बेन ने अपनी नाराजगी को कंट्रोल करते हुए मार्नस लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखा और उनसे बात की. लाबुशेन भी इसके बाद मुस्कुराते हुए नजर आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स ने टकराव के दौरान लाबुशेन से “चुप हो जाओ” कहा था. इस बहस के तुरंत बाद, स्टोक्स ने अगले ओवर में लाबुशेन को आउट कर दिया था. लाबुशेन ने जैकब बेथल को कैच थमा दिया और 48 रन पर आउट हो गए.

सीरीज जीत चुका है ऑस्ट्रेलिया

सीरीज की बात करें तो एशेज सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर ली है. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता. दूसरा टेस्ट (ब्रिस्बेन) भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता. तीसरा टेस्ट भी (एडिलेड) ऑस्ट्रेलिया ने 82 रन से जीता. चौथा टेस्ट (MCG) इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता. पांचवां टेस्ट जारी है. जिसमें इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 384 रन बनाए, और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 166/2 रन बनाए वह 218 रन पीछे है.

MORE NEWS