India News (इंडिया न्यूज़), Ashes :  स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में रोक पाना नामुमकिन है। एजबेस्टन टेस्ट में फेल होने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक ठोक दिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 32वीं सेंचुरी जमाई। स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स की मुश्किल पिच पर ना सिर्फ विकेट पर टिके बल्कि उन्होंने अपनी गजब तकनीक का इस्तेमाल करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ पहले दिन 85 रनों पर नाबाद थे और दूसरे दिन उन्होंने अपने स्कोर में 15 रन और जोड़कर सेंचुरी पूरी कर ली। बता दें स्टीव स्मिथ एजबेस्टन टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहे थे। वो पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन लॉर्ड्स में उन्होंने सारी कसर पूरी कर ली। लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में स्मिथ ने 110 रनों की पारी खेली। वो जॉश टंग की गेंद पर आउट हुए। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया।

एशेज टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे एशेज टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। स्मिथ ने सबसे तेज 32 शतक लगाना का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के शतकों की बराबरी कर ली है।

सबसे तेज 32 शतक स्मिथ के नाम

स्टीव स्मिथ पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे तेज 32 शतक जड़ा है। उन्होंने अपने 99वें मुकाबले में यह कमाल किया है। भारत के पूर्व कप्तान 100 टेस्ट मैच में 30 शतक जड़ा था। सचिन तेंदुलकर ने भी इतने ही शतक जड़े थे। इसके अलावा स्टीव स्मिथ वर्तमान समय में क्रिकेट का फैब-4 में शतकों के मामले में टॉप पर हैं।विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को वर्तमान समय में क्रिकेट का फैब-4 माना जाता है। इंग्लैंड के रूट के नाम 30 जबकि विराट कोहली के नाम 28 शतक ही हैं। केन विलियमसन ने भी 28 शतक जड़े हैं।

सर डॉन ब्रैडमैन के रास्ते पर स्टीव स्मिथ

इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज में 12वां शतक जड़ा। 35 टेस्ट में इंग्लैंड खिलाफ उनके नाम 12 अर्धशतक भी हैं। वह ऐसा कमाल करने वाले सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। ब्रैडमैन ने एशेज सीरीज में 19 शतक लगाए हैं। वहीं, इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 8वां शतक जड़ा। यहां भी वह सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं। ब्रैडमैन ने 11 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें- ENG vs AUS: ‘जस्ट स्टॉप ऑयल’ प्रदर्शनकारियों ने द एशेज सीरीज में डाला खलल, बेयरस्टो ने प्रर्दशनकारी को कंधे पर उठाया