india news (इंडिया न्यूज़), Ashes Series 2023: इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज में  डेविड वॉर्नर का बल्ला अब तक खामोश रहा है और स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें खूब परेशान किया है। बता दें, हेडिंग्ले टेस्ट में जब ब्रॉड ने वॉर्नर को आउट किया तो सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी। अब लगातार खराब फॉर्म में चल रहे विस्फोटकओपनर पर कप्तान पैट कमिंस ने भी बड़ा बयान दे दिया है। कमिंस के बयान पर क्रिकेट एक्सपर्ट तो यहां तक कह रहे हैं कि अब उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेल लिया है और उनकी वापसी की कोई गुंजाइश नहीं है।

ब्रॉड ने खा लिया वार्नर का करियर

मालूम हो, इंग्लैंड के खतरनाक गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भारतीय फैंस युवराज सिंह द्वारा जड़े गए छः छक्के की वजह से याद करते हैं। हालांकि इंग्लैंड का यह पेसर डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का विलेन बन सकता है। आंकड़ों पर नजर डाले तो ब्रॉड ने अब तक डेविड वॉर्नर को 17 बार आउट किया है और एशेज में ब्रॉड को पढ़ने में वॉर्नर लगातार विफल रहे हैं।

पैट कमिंस के इस बयान ने कर दी वॉर्नर के करियर के खात्मे की पुष्टि

बता दें, हेडिंग्ले टेस्ट में मिली हार के बाद पैट कमिंस ने डेविड वॉर्नर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हेडिंग्ले में हम जीत के करीब थे लेकिन नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा। हम मैनचेस्टर टेस्ट में किसी खिलाड़ी के चयन की गारंटी नहीं दे सकते हैं। टीम मैनेजमेंट अपने सभी विकल्पों पर विचार करेगा। इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि 36 साल के डेविड वॉर्नर ने अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है। मालूम हो, इससे पहले एशेज सीरीज में उनके चयन पर भी काफी बवाल हुआ था क्योंकि वह फॉर्म के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- World Cup Qualifiers: श्रीलंका ने विश्व कप क्वालिफायर का खिताब किया अपने नाम