Live
Search
Home > क्रिकेट > ना लंबा रिलेशन, ना सालों की डेटिंग; 15 मिनट में शादी तय और 7 दिन में फेरे, जानिए कौन था वो इश्कबाज क्रिकेटर

ना लंबा रिलेशन, ना सालों की डेटिंग; 15 मिनट में शादी तय और 7 दिन में फेरे, जानिए कौन था वो इश्कबाज क्रिकेटर

Cricketer Love Story: क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसी प्रेम कहानियां हैं, जिनके किस्से इतने रोचक हैं कि वो दर्शकों को चौंकाने का काम करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी बताएंगे, जिनका शादी का प्लान सिर्फ 15 मिनट में ही बन गया था.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 22, 2026 17:49:16 IST

Mobile Ads 1x1

Cricketer Love Life: हम आज जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार थे. इन दिनों वह आईपीएल टीम के कोच हैं. इस खिलाड़ी ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने मात्र 15 मिनट में अपनी शादी का प्लान बनाया और अगले हफ्ते फेरे ले लिए. ऐस प्रेम कहानियां और उनके परिणाम बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानिए आखिर कौन है वो क्रिकेटर और उनकी पत्नी. उनके बारे में जानें सबकुछ. 

कौन है वो क्रिकेटर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा ही वो खिलाड़ी हैं, जिनकी हम बात कर रहे हैं. आशीष नेहरा अपनी धारधार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वह अपनी लव स्टोरी की वजह से भी चर्चा में रहे हैं.

कैसे शुरू हुई थी आशीष नेहरा की लव स्टोरी?

2002 का साल था और आशीष नेहरा इंग्लैंड दौरे पर थे. ओवल में मैच था, उसी दौरान नेहरा की मुलाकात रुश्मा से हुई. इसी के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं. कई दिनों तक बातचीत करने के बाद, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. वे साथ में घूमने भी गए और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

ashishnehrawithwiferushma

15 मिनट में बनाया शादी का प्लान

साल 2009 में, आशीष नेहरा अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तभी उनके मन में शादी का ख्याल आया. जब आशीष ने रुश्मा को इस बारे में बताया, तो उन्हें पहले ये यकीन नहीं हुआ. लेकिन बाद में उन्होंने यह प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. बताया जाता है कि  पूरी शादी की योजना आशीष नेहरा ने महज 15 मिनट में तैयार की थी. फिर दोनों की शादी एक हफ्ते के भीतर हो गई. दोनों 2 अप्रैल 2009 को शादी के बंधन में बंध गए थे. 

कौन हैं रुश्मा नेहरा?

रुश्मा नेहरा गुजरात की रहने वाली हैं. वह भी अपना अधिकांश जीवन लाइमलाइट से दूर बिताती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी वह दूर रहती हैं. वर्तमान में वह एक होममेकर हैं और उन्हें आर्ट बनाने और बेकरी का शौक है. 

MORE NEWS

Home > क्रिकेट > ना लंबा रिलेशन, ना सालों की डेटिंग; 15 मिनट में शादी तय और 7 दिन में फेरे, जानिए कौन था वो इश्कबाज क्रिकेटर

ना लंबा रिलेशन, ना सालों की डेटिंग; 15 मिनट में शादी तय और 7 दिन में फेरे, जानिए कौन था वो इश्कबाज क्रिकेटर

Cricketer Love Story: क्रिकेट की दुनिया में कुछ ऐसी प्रेम कहानियां हैं, जिनके किस्से इतने रोचक हैं कि वो दर्शकों को चौंकाने का काम करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे भारतीय क्रिकेटर की लव स्टोरी बताएंगे, जिनका शादी का प्लान सिर्फ 15 मिनट में ही बन गया था.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: January 22, 2026 17:49:16 IST

Mobile Ads 1x1

Cricketer Love Life: हम आज जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज गेंदबाजों में शुमार थे. इन दिनों वह आईपीएल टीम के कोच हैं. इस खिलाड़ी ने खुद खुलासा किया था कि उन्होंने मात्र 15 मिनट में अपनी शादी का प्लान बनाया और अगले हफ्ते फेरे ले लिए. ऐस प्रेम कहानियां और उनके परिणाम बहुत कम देखने को मिलते हैं. जानिए आखिर कौन है वो क्रिकेटर और उनकी पत्नी. उनके बारे में जानें सबकुछ. 

कौन है वो क्रिकेटर?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में गुजरात टाइटंस के बॉलिंग कोच आशीष नेहरा ही वो खिलाड़ी हैं, जिनकी हम बात कर रहे हैं. आशीष नेहरा अपनी धारधार गेंदबाजी के लिए जाने जाते थे. इसके साथ ही वह अपनी लव स्टोरी की वजह से भी चर्चा में रहे हैं.

कैसे शुरू हुई थी आशीष नेहरा की लव स्टोरी?

2002 का साल था और आशीष नेहरा इंग्लैंड दौरे पर थे. ओवल में मैच था, उसी दौरान नेहरा की मुलाकात रुश्मा से हुई. इसी के बाद दोनों में बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं. कई दिनों तक बातचीत करने के बाद, दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. वे साथ में घूमने भी गए और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.

ashishnehrawithwiferushma

15 मिनट में बनाया शादी का प्लान

साल 2009 में, आशीष नेहरा अपने दोस्तों के साथ बैठे थे, तभी उनके मन में शादी का ख्याल आया. जब आशीष ने रुश्मा को इस बारे में बताया, तो उन्हें पहले ये यकीन नहीं हुआ. लेकिन बाद में उन्होंने यह प्रस्ताव को खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया. बताया जाता है कि  पूरी शादी की योजना आशीष नेहरा ने महज 15 मिनट में तैयार की थी. फिर दोनों की शादी एक हफ्ते के भीतर हो गई. दोनों 2 अप्रैल 2009 को शादी के बंधन में बंध गए थे. 

कौन हैं रुश्मा नेहरा?

रुश्मा नेहरा गुजरात की रहने वाली हैं. वह भी अपना अधिकांश जीवन लाइमलाइट से दूर बिताती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी वह दूर रहती हैं. वर्तमान में वह एक होममेकर हैं और उन्हें आर्ट बनाने और बेकरी का शौक है. 

MORE NEWS