मनोज जोशी, नई दिल्ली:
Ashleigh Barty Wins Australian Open Women Singles Title: क्या आप जानते हैं कि शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली एश्लेग बार्टी क्रिकेट और गोल्फ की बहुत अच्छी खिलाड़ी रही हैं। वह बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट से आम तौर पर छठे नम्बर पर बल्लेबाज़ी किया करती थीं। उनका कहना है कि जिस तरह क्रिकेट में काउ कॉर्नर पर वह ज़्यादा शॉट लगाती हैं, इसका फायदा उन्हें टेनिस में क्रॉस कोर्ट शॉट्स में मिलता है। इसी तरह क्रिकेट के स्ट्रेट ड्राइव ने भी उन्हें डाउन द लाइन शॉट्स खेलने में मदद की। इतना ही नहीं, बार्टी गोल्फ का एक पेशेवर टूर्नामेंट भी जीत चुकी हैं।
वेस्टइंडीज़ के महान बल्लेबाज़ विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) फुटबॉल के बहुत अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। वह 1974 में फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर में एंटीगा की टीम से खेल चुके हैं। वह क्रिकेट और फुटबॉल का वर्ल्ड कप खेलने वाले अकेले खिलाड़ी हैं। क्रिकेट में वह 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप विनिंग टीम के सदस्य रहे हैं।
इसी तरह साउथ अफ्रीका के ऑल टाइम ग्रेट फील्डर जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) अपने देश के लिए हॉकी खेले। 1992 के बार्सिलोना ओलिम्पिक में वह अपने देश के लिए हॉकी टीम में चुने गये लेकिन उनकी टीम इन खेलों के लिए के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर पाई। इसी तरह इससे अगले अटलांटा ओलिम्पिक के लिए ट्रायल के लिए बुलाया गया लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से उन्हें इस बार हटना पड़ा।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) कुल आठ खेलों के खिलाडी़ रहे। जूनियर लेवल पर वह हॉकी, फुटबॉल, रगबी और टेनिस और बैडमिंटन टीम के सदस्य रहे। टेनिस में वह जूनियर डेविस कप में खेले और बैडमिंटन में वह अंडर १९ टीम के सदस्य रहे। वह देश के जाने माने गोल्फर भी रहे। सौ मीटर की फर्राटा रेस वह रिकॉर्ड समय में जीत चुके हैं।
यजुवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जूनियर स्तर के अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी रहे। जूनियर स्तर पर वह वर्ल्ड यूथ चेस चैम्पियनशिप में भाग ले चुके हैं।
सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) एज ग्रुप टूर्नामेंटों में राज्य स्तर के बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं।
इसी तरह 2004 के एथेंस ओलिम्पिक खेलों की डबल ट्रैप शूटिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) एक समय में मध्य प्रदेश के लिए चुने गये थे। उन्होंने खेल मंत्री बनने के बाद एक बार देश भर के खिलाड़ियों से अपील की थी कि क्रिकेट में जो नहीं चुने जाते, वह दूसरे खेलों को अपनाएं जिससे उन्हें अपने हुनर दिखाने का मौका मिल सके।
केन्या के पूर्व क्रिकेटर आसिफ करीम (asif kareem) डेविस कप में मिस्र के खिलाफ खेल चुके हैं।
भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रॉड्रिग्स (Jemima Rodrigues) कभी महाराष्ट्र की अंडर 17 और अंडर 19 की हॉकी टीम की सदस्य थीं।
अर्जुन पुरस्कार विजेता रचना गोविल (Rachna Govil) 10 मीटर एयर पिस्टल की शूटर होने के अलावा मैराथन धाविका भी थीं।
एमजे गोपालन (MJ Gopalan) ने 1934 में भारतीय टीम की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में एक टेस्ट मैच खेला और कुल 78 फर्स्ट क्लास मैचों में बतौर ऑलराउंडर खेले। साथ ही वह भारतीय हॉकी टीम की ओर से बतौर सेंटर बैक खेले।
अब एशलेग बार्टी ने टेनिस में उम्मीद जगाई है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 44 साल बाद मेजबान देश की महिला चैम्पियन बनने का गौरव हासिल किया है। क्रिकेट और गोल्फ में भाग्य आजमाने के बाद।
Read More: COD Mobile Redeem Code Today 30 January 2022
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…