संबंधित खबरें
Ind vs Aus Test में लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, टूट पड़े भारतीय फैंस, जमकर हुआ बवाल
बुरी खबर! विराट कोहली को गर्मी दिखाना पड़ेगा भारी, लग सकता है बैन! धक्का कांड की जांच करेगा ICC
सैम कोंस्टास का शानदार डेब्यू, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में बुमराह को लिया टारगेट, विवादों का भी हुआ सामना
4 साल और 4483 गेंदों बाद बुमराह को लगा छक्का, 19 साल के Sam Constas ने एक ही ओवर में बिगाड़ दिया सिनारियो, कुटाई देख आपा खो बैठे कोहली
BGT: 19 साल की उम्र में इतिहास रचने वाला बल्लेबाज सैम कॉन्सटास
‘5 साल से रन नहीं बना रहे हो तो चुप रहो…’ एक डेब्यूटंट से भिड़ गए कोहली, रवि शास्त्री ने लगाई लताड़
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली, (Asia Cup 2022):
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में सुपर 4 स्टेज का चौथा मुकाबला कल पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया और एशिया कप 2022 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इसी के साथ भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 से बाहर हो गई है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के बाद दोनों टीमों के दर्शकों के बीच भारी बवाल हो गया। मैच के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई। इससे सभी क्रिकेट फैंस बेहद नाखुश हैं।
मैच के बाद दोनों टीमों के फैंस स्टेडियम में ही भिड़ गए और अफगानिस्तान के फैंस ने पाकिस्तानियों की कुर्सियों के साथ पिटाई की। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अफगानिस्तान के फैंस ने स्टेडियम की कुर्सियां निकाल लीं और पाकिस्तानी फैंस को दौड़ा-दौड़ा कर मारा। स्टेडियम के बाहर भी पाकिस्तानी फैंस के साथ मारपीट हुई।
After the Afg Pak World Cup match last year I decided I would never watch another game between these two teams at the stadium. pic.twitter.com/JrJnpmUP09
— Twitt.Arhum (@arhuml92) September 7, 2022
A few unsavoury scenes towards the end of a brilliant game #AFGvPAK | #AsiaCup2022
👉 https://t.co/DNboY8v1Mq pic.twitter.com/I74gyPpxyK
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2022
इस मैच में दूसरी पारी का 19वां ओवर अफगानिस्तान के फरीद अहमद कर रहे थे। पाकिस्तान के आसिफ अली ने उनके ओवर की चौथी गेंद पर छ्कका लगाया। लेकिन फरीद अहमद ने अगली ही गेंद पर शानदार वापसी करते हुए आसिफ को आउट कर दिया और पवेलियन वापिस भेज दिया।
इसके बाद फरीद ने विकेट का सेलिब्रेशन करते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने का इशारा किया और कुछ शब्द भी कहे। जवाब में आसिफ ने भी कुछ कहा और मामला इतना बढ़ गया की आसिफ ने फरीद को मारने के लिए अपना बल्ला तक तान लिया।
अंत में अंपायर बीच-बचाव के लिए आए और मामला शांत हुआ। बहरहाल, दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया गया। लेकिन यह बवाल यहीं पर खत्म नहीं हुआ। मैच के बाद अफगानिस्तान के फैंस ने कुर्सियों के साथ पाकिस्तान के फैंस की धुनाई की।
ये भी पढ़े : सुरेश रैना ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से भी किया संन्यास का ऐलान
ये भी पढ़े : केएल राहुल, अथिया शेट्टी अगले साल करेंगे शादी: बीसीसीआई सूत्र
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.