ADVERTISEMENT
होम / खेल / Asia Cup 2023 के तारीखों का ऐलान, हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी…जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2023 के तारीखों का ऐलान, हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी…जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : June 15, 2023, 5:09 pm IST
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2023 के तारीखों का ऐलान, हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी…जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले आयोजित किए जाने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के मुताबीक एशिया कप 2023, 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी। टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।

हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी

बता दें एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दे दी है। जिसके तहत टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में संयुक्त रुप से आयोजित किया जाएगा। जिसमें भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलने वाली है। पाकिस्तान में टूर्नामेंट की शुरुआती चार मैच खेले जाएंगे।

प्रेस नोट जारी कर दी गई जनकारी 

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक प्रेस नोट जारी किया। इसमें कहा कि ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि एशिया कप 2023 31 अगस्त से 17 सितंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें कुल 13 रोमांचक एकदिवसीय मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगी।टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जाएगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे।’

दो ग्रूप में बाटे जाएंगे टीम 

जानकारी के लिए बता दें एशिया कप 2023 में जो टीमें भाग लेंगी उन्हें दो ग्रूप में बाटा जाएगा। इन ग्रूपों में कौन-कौन सी टीमें होगी इसका ऐलान जल्द ही किया जाएगा। दोनों ग्रूप की टॉप 2 टीमें सुपर 4 राउंड खेलेगी जिसके बाद इसमें जीत दर्ज करने वाली दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा। इसका आयोजन श्रीलंका में किया जाना है। एशिया कप में इस साल कुल 13 मैच खेले जाएंगे। जिसमें से केवल चार पाकिस्तान में होंगे। बाकि 9 मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े-

Tags:

Asia Cup 2023BCCICricket News in Hindiind vs pakPakistan Cricket Boardट्रेंडिंगस्पोर्ट्स

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT