India News ( इंडिया न्यूज), Asia Cup 2023 : भारत और श्रीलंका के बीच आज एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जो कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले दोनों ही टीमें काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही हैं। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच कांट की टक्कर देखने को मिल सकती है।

आपस में ही खेले हैं 7 फाइनल मुकाबले

आपको बता दें कि भारत ने एशिया कप के फाइनल में 10वीं बार जगह बनाई है, वहीं श्रीलंकाई टीम ने 12वीं बार। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के 7 फाइनल मुकाबले आपस में ही खेले हैं, लेकिन इतने फाइनल मैच खेलने के बाद भी भारत के एक भी बल्लेबाज ने एशिया कप के फाइनल में आज तक शतक नहीं लगा पाया है।

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस में टीम इंडिया के फैंस को भारतीय बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। आपको बता दें कि इस साल एशिया कप में कुल 7 शतक अब तक लगाए गए हैं।

फाइनल मैच में फैंस की उम्मीद

जिसमें से तीन शतक भारत की ओर से हैं। एशिया कप में इस साल विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल ने शतक जड़ा है। फाइनल मैच में फैंस उम्मीद है कि ये बल्लेबाज अपने पुराने फॉर्म को जारी रखेंगे और टीम इंडिया के लिए पहली बार एशिया कप फाइनल में शतक लगाएंगे।

इस साल के एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुभमन गिल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पांच मैचों में 68.75 की शानदार औसत और 90.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। गिल ने अपने पिछले ही मैच में शतक लगाया था। ऐसे में फाइनल मैच में भी वह अपने इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

भारत की टीम…

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

श्रीलंका की टीम…

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), पाथुम निसानाका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल जेनिथ परेरा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, सहान अरच्चिगे, डुनिथ वेललागे, मथीशा पथिराना, कासुन राजिथा, दुशान हेमंथा , बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन

Read More: Pm Modi Birthday: “हमारे प्रधानमंत्री सौ साल तक जीवित रहें” – सेवानिवृत्त न्यायाधीश एसएन ढींगरा